लखीमपुर खीरी, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) ।भीरा थाना क्षेत्र में एक किसान द्वारा धान के खेत में किए गए कीटनाशक छिड़काव से पास के तालाब में पली मछलियों की मौत का मामला सामने आया है।
सोबरन नाम के मछली पालक ने बिजुआ चौकी में शिकायत पत्र देकर न्याय दिलाये जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनके तालाब में करीब तीन हजार मछलियां थीं। 4 सितंबर की शाम को उन्होंने मुन्नालाल को तालाब में कुछ डालते देखा। अगली सुबह तालाब में सभी मछलियां मृत मिलीं। इस घटना से उन्हें लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
आरोपी मुन्नालाल के बेटे का कहना है कि उनके धान के खेत में कीड़े लगने के कारण कीटनाशक का छिड़काव किया गया था। बारिश के कारण खेत में भरे पानी के साथ कीटनाशक तालाब में पहुंच गया होगा। उनका कहना है कि यह जानबूझकर नहीं किया गया।
पीड़ित सोबरन ने बिजुआ चौकी प्रभारी को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। बिजुआ चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच उपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
You may also like
ग़ज़ा में युद्ध ख़त्म करने को लेकर इसराइल में प्रदर्शन, पीएम नेतन्याहू से ये मांग
प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
सेक्स रैकेट चलाने वाली अनुष्का के 5 वीडियो हुए वायरल, लोग शर्म से हुए पानी-पानी
सलमान खान गुंडा है... 'दबंग' डायरेक्टर ने खान परिवार को कहा 'गिद्ध', निकाली भड़ास- दुश्मनी में पीछे पड़ जाते हैं
सिर्फ इम्यूनिटी ही नहीं, इन 3 बड़ी समस्याओं में भी असरदार है सहजन की पत्तियां