जालौन, 27 मई . कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बागी में मंगलवार को एक किशोरी ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान 17 वर्षीय जोया उर्फ शमशीदा पुत्री रियासत खान निवासी ग्राम बागी के रूप में हुई है.
कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ में परिवार से पता चला है कि जोया का अपनी छोटी बहन अलशिफा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. इस पर मां शमीदा ने जोया को डांट दिया और कहा कि झगड़ा न करें. इसके बाद मां घर के बाहर चली गई. मां की डांट से क्षुब्ध जोया ने घर में रखीं गेहूं में डालने वाली गोलियां खा लीं. कुछ देर बाद जब जोया की हालत बिगड़ी तो उसने इसकी जानकारी अन्य परिवार को दी. घरवाले तुरंत उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां से डाॅक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में देर रात इलाज के दौरान जोया की मौत हो गई.
जोया की मौत से परिजनों में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. जोया अपने माता-पिता रियासत खान और शमीदा के अलावा पांच बहनों के साथ रहती थी. उसके पिता मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
Civil Mock Drill In Four States: गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में कल शाम को फिर होगी सिविल मॉक ड्रिल, पाक फौज के दुस्साहस से निपटने के लिए तैयारी पूरी
14 दिन बैटरी और AMOLED डिस्प्ले! Amazfit Bip 6 की ये खूबियां आपको चौंका देंगी
एपीजीसी जूनियर चैम्पियनशिप के पहले राउंड में रणवीर ने 69 का स्कोर कार्ड कर संयुक्त चौथा स्थान हासिल किया; कशिका दसवें स्थान पर
जितेश शर्मा की 85 रन की नाबाद पारी इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ : टॉम मूडी
कश्मीर से गुजरात तक पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में गुरुवार को होगी मॉक ड्रिल