Next Story
Newszop

कांवड़ मेला अपने पीछे छोड़ गया गंदगी के अंबार

Send Push

हरिद्वार, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । 12 दिन चली कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न हो गयी। इस दौरान करीब पांच करोड़ कांवडि़यों ने तीर्थनगरी से जल भरकर अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान किया। करोड़ों का व्यापार हुआ और करीब एक सप्ताह से अधिक पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिन-रात कड़ी मशक्कत कर मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी महती भूमिका निभायी।

कांवडि़यों के जाने के बाद शोरगुल से राहत मिली, किन्तु कांवडि़ए अपने पीछे जो गंदगी के अंबार छोड़ गए हैं, उसने तीर्थनगरी की फिजा की बदल दी है। चारों ओर गंदगी के अंबार हैं। हालांकि निगम प्रशासन कूड़ा निस्तारण के काम में लगा हुआ, किन्तु यह सब एक-दो दिन में होना मुमकिन नहीं। मेला क्षेत्र से उठती दुर्गध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। यदि आज या कल में तेज बरसात नहीं आती तो मेला क्षेत्र के आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा और साथ ही संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बलवती हो जाएगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now