जींद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । उचाना मंडी के आढ़ती युवक पर आपसी विवाद के चलते फायरिंग करने के आरोप में उचाना पुलिस ने घटना के 24 घंटे में ही तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना, साइबर सेल और सीसी टीवी कैमरों की मदद से तीनों मुख्य आरोपित गांव खरैंटी निवासी प्रवीण उर्फ मनोज, गांव छात्तर निवासी जगबीर व गांव पडाना निवासी अनिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। गांव छात्तर हाल आबाद उचाना मंडी में आढ़त की दुकान चलाने वाले शैलेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार देर रात को उसके जीजा प्रवीण उर्फ मनोज तथा दो अन्य व्यक्ति उसके मकान पर गाड़ी से पहुंचे। तीनों ने खाना खाने की इच्छा जताई। जिस पर उसने खाना तैयार कर उन्हें परोसा गया। खाना खाने के दौरान आपसी लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर जगबीर के साथ आए अन्य व्यक्ति ने अपने पास मौजूद असलहा से फायर कर दिया। गोली मकान के दरवाजे में जा लगी। घटना को अंजाम देकर आरोपित गाड़ी से फरार हो गए। उचाना थाना पुलिस ने शैलेंद्र की शिकायत पर प्रवीण तथा उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
मंगलवार को डीएसपी संजय ने बताया कि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जींद पुलिस अपराध व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। इसमें पुलिस जनता का सहयोग चाहती है। किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना या 112 नंबर पर दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
इंडिया पोस्ट सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि देश के दूरस्थ कोनों को जोड़ने वाली जीवनरेखा : ज्योतिरादित्य सिंधिया
चोरी का आरोप, पुलिस की पूछताछ और फिर दो लोगों की मौत से दहल उठी दिल्ली, जानें पूरा मामला
बारिश में रखें AC और फ्रिज का खास ख्याल, वरना लग सकता है हजारों का झटका!
अगर जीवन में है धन की कमी और बाधाओं का सामना तो करें गणेशाष्टकम् का नियमपूर्वक जाप, घर में लग जाएगा पैसों का ढेर
दुनिया की सबसे उंची चोटी, जिसने भी की चढ़ने की कोशिश उसी की हो गई मौत