हुगली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चुचुड़ा नगरपालिका के 27 नंबर वार्ड स्थित दासपाड़ा इलाके में गुरुवार सुबह डस्टबिन से एक प्लास्टिक में लिपटा हुआ मानव कंकाल मिलने से सनसनी फ़ैल गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नगरपालिका के सफाईकर्मी रोज़ाना की तरह जब सुबह डस्टबिन साफ कर रहे थे, तभी उनकी नज़र एक काले रंग की प्लास्टिक थैली पर पड़ी। थैली के अंदर मानव खोपड़ी और कंकाल के अन्य अवशेष दिखाई दिए। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चुचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आसपास के स्थानीय निवासियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी इलाके में हाल ही में किसी मौत की जानकारी नहीं दी। ऐसे में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह कंकाल बाहर से लाकर तो नहीं फेंका गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
उज्जैनः स्कूल में भारत माता, देवी-देवताओं की तस्वीर जलाने वाला शिक्षक शकील अहमद गिरफ्तार
भोपाल में किन्नर बनकर रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल, बनवा रखे थे फर्जी दस्तावेज
श्रावण मास में मुख्यमंत्री योगी ने की बाबा विश्वनाथ की आराधना
वाराणसी: मुख्यमंत्री ने देर शाम बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री
नीम के पेड़ के नीचे बैठे युवक की जहरीले जंतु के काटने से मौत