Next Story
Newszop

संविधान का सबसे ज्यादा मजाक कांग्रेस ने उड़ायाः कैलाश विजयवर्गीय

Send Push

रायपुर, 22 अप्रैल . मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान पर कहा है कि संविधान का जितना मजाक कांग्रेस ने उड़ाया, उतना और किसी ने नहीं उड़ाया. उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान का उपयोग कांग्रेस राजनीति के लिए कर रही है. कैलाश विजयवर्गीय राजनांदगांव में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. राजनांदगांव रवाना होने से पहले वे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे.बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान में भाजपा द्वारा आयोजित 10 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि मैं राजनांदगांव जा रहा हूं. देश में सभी नेता अलग-अलग स्थान पर जा रहे हैं. वहां पर लोगों के सामने ये सच लाएंगे कि कैसे कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ धोखा किया है. पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस संविधान के अनुरूप चली होती तो ये दुर्दशा नहीं होती. संविधान बचाओ अभियान के लिए कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो अपनी जेब में संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं, मूल उसमें है क्या? संविधान की धज्जियां कांग्रेस ने उड़ाई हैं. आपातकाल लगाया और जब यूपीए की सरकार थी तब उनके नेता ने बिल की कॉपी फाड़ी थी. अब वहीं नेता देश के संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ विदेश में बयान दे रहे हैं. इससे क्या देश का सम्मान बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जहां जीत होती है, वहां सवाल नहीं है, जहां हारे, वहां सवाल उठाना है, यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, जनता इसे समझ रही है. इसलिए कांग्रेस को हर जगह नकार रही है. वहीं एक देश, एक चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिस्टम बहुत जरूरी है. इससे देश का पैसा बचेगा, समय बचेगा. देश का विकास होगा. हम सभी चाहते है एक साथ चुनाव हो.

/ केशव केदारनाथ शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now