चंपावत, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी मनीष कुमार देर रात स्वाला पहुंचे. उन्होंने सड़क निर्माण व रखरखाव कार्य में जुटे जेसीबी ऑपरेटरों और कर्मचारियों के साथ दीपावली मनाई. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को शुभकामनाएं दीं और मिठाई वितरित कर उनके समर्पण के प्रति आभार व्यक्त किया.
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि मानसून के दौरान कठिन परिस्थितियों में भी इन कर्मियों ने दिन-रात फील्ड में रहकर सड़क व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनकी जिम्मेदारी और निष्ठा अत्यंत सराहनीय है.
उन्होंने सभी कर्मचारियों से सुरक्षित कार्य करने, आपसी सहयोग बनाए रखने और सकारात्मकता के साथ जिले के विकास में निरंतर योगदान देने का आह्वान किया. कर्मचारियों ने जिलाधिकारी द्वारा दी गई शुभकामनाओं और उनके आत्मीय व्यवहार के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह पहल उन्हें और अधिक ऊर्जा तथा समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करती है.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
भारत की चिप क्रांति के अहम कदम: दस परियोजनाएं, बढ़ते हुए डिजाइन नवाचार और 2 एनएम प्रौद्योगिकी के लिए राह
डॉ उरांव ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा हस्ताक्षर अभियान के दस्तावेज
अमित शाह श्रेष्ठ रणनीतिकार, कुशल संगठनकर्ता, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत : संजय गुप्ता
अन्नपूर्णा मंदिर सहित काशी के मंदिरों में लगा अन्नकूट का भोग, आज से बंद होंगे मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन
इंडिया गठबंधन का कोई वजूद नहीं है : कृष्ण बेदी