वाराणसी, 16 मई . उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया. परमानंदपुर स्थित विकास इंटर कॉलेज में संपन्न इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) अवध किशोर सिंह ने प्रतिभाशाली छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया.
इस अवसर पर हाईस्कूल की मेरिट सूची में प्रदेश स्तर पर आठवां तथा जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ख्याति सिंह की मां कंचन सिंह को 70 किलो फलों से ताैलकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में इंटरमीडिएट की जिला स्तरीय मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सानिया पटेल सहित कुल छह होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने जिले का गौरव बढ़ाया. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज की सचिव डॉ. आशा सिंह ने की, जबकि संचालन प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह ने किया. समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
जेईई एडवांस्ड-2025 की तारीख घोषित! 18 मई को होगी परीक्षा, यहां पढ़े सभी बड़े अपडेट्स
RPSC का कारनामा, सवाल का जवाब नहीं लिखा, फिर भी दे दिए नंबर चार साल बाद हुअ खुलासा तो SDM पदमा की रैंक बदली
Assamese Singer Gayatri Hazarika Dies at 44 After Cancer Battle
वरुण तेज और लवण्या त्रिपाठी की खुशखबरी: पहले बच्चे की उम्मीद
तुर्की की एविएशन सर्विसेज़ कंपनी चेलेबी का भारत में लाइसेंस रद्द, जानिए कंपनी के लिए कितना बड़ा झटका