उत्तर प्रदेश, 6 सितंबर,जौनपुर (Udaipur Kiran) । खेतासराय व थाना खुटहन पुलिस टीम के साथ हुए पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार की रात प्रभारी निरीक्षक खुटहन चन्दन कुमार राय द्वारा पुलिस टीम के साथ हलमापुर नहर पुल पर संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि गभीरन की तरफ से बाईक से आ रहे एक व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया कि बाईक सवार युवक को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। युवक कलापुर की तरफ भागने लगा। प्रभारी निरीक्षक खुटहन द्वारा कन्ट्रोल रुम व प्रभारी निरीक्षक खेतासराय को सूचना देते हुए अपने वाहन से पीछा करने लगे। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय व पुलिस टीम को तरसावा मोड़ से एक बाइक सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । बाईक सवार युवक को रोकने का प्रयास किया गया ।पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से अपने हाथ मे लिए तमंचे से एक राउण्ड फायर किया।पुलिस द्वारा आत्मरक्षा मेंं किये फायर में अभियुक्त को बायें पैर में गोली लगी, नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दीपक दुबे उर्फ रिंकू पण्डित पुत्र स्व0 रामप्रकाश निवासी दौलतपुर पिलकिछा थाना खुटहन जौनपुर बताया। बदमाश के पास से तमंचा कारतूस व बाईक बरामद हुई। अभियुक्त पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए पीएचसी खेतासराय भेजा गया। विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र
You may also like
Karwa Chauth 2025: जाने करवा चौथ पर आज आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद
Baba Vanga: क्या 2026 में हो जाएगा दुनिया का अंत? बेहद चौकानें वाली है बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
अयोध्या विस्फोट: CM योगी ने जताया दुख, घायलों को हर संभव मदद देने के दिए निर्देश
Health Tips- खाली पेट दूध और केला सेवन से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में
Teeth Care Tips- शरीर में इस विटामिन की कमी से होने लगते हैं दांत खराब, जानिए कौनसा हैं वो विटामिन