जींद, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव जुलानी खेत में गए युवक की सांप के डंसने से मौत हो गई। सोमवार को नागरिक अस्पताल में सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
गांव जुलानी निवासी 22 वर्षीय प्रदीप रविवार देर शाम को अपने खेत में गया हुआ था। जहां पर उसे सांप ने डस लिया। जिसका उसको अहसास नहीं हुआ। देर रात को प्रदीप की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे परिजनों द्वारा नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सुचना पाकर सदर थाना पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सोमवार को पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
एक और मामले में जुलाना के वार्ड निवासी सुरजमल ने सोमवार को बताया कि वह पशुपालन कर अपने परिवार का पेट पालता है। कुछ दिन पहले ही वह डेढ़ लाख रुपये की भैंस लाया था। सोमवार सुबह वह तालाब में भैंस को पानी पिलाने के लिए गया था जब वह करसोला रोड़ के पास पहुंचा तो ट्रांसफार्मर के नीचे लटक रही तार को मुंह से छु लिया। भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे हुए हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अजमेर लाठर ने बताया कि भैंस की जांच की गई है। भैंस की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई है। आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
Jadeja की गेंद पर कैच टपकाया KL राहुल ने, फिर उल्टा उन्हीं से कर दी शिकायत; देखिए VIDEO
महाराष्ट्रः मराठवाड़ा में जनवरी से जून तक 520 किसानों ने आत्महत्या की, राजस्व विभाग की रिपोर्ट से सरकार घिरी
नीरज दौनेरिया ने पाैधरोपण कर चिकित्सा शिविर का किया शुभारम्भ
(अपडेट) कांवड़ यात्रा को अपवित्र करने की कोशिश करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : मुख्यमंत्री
सपा सरकार में कांवड़ यात्रियों पर चलती थी लाठियां: अनिल राजभर