लखनऊ, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैसरबाग थाना इलाके में सोमवार देर रात सात साल की बच्ची की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। इसका आरोप पत्नी ने पति पर लगाया है। जबकि पति का कहना है कि उसे फंसाने के लिए साजिश के तहत पत्नी ने हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि कैसरबाग स्थित खंदारी बाजार की रहने वाली रोशनी खान ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। उसने बताया कि उसके पति शाहरूख खान ने सात साल की बेटी की हत्या कर दी है। सूचना पाकर कैसरबाग थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा, पुलिस फोर्स और फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
महिला ने आरोप के आधार पर पुलिस ने पति शाहरूख को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को आठ साल बीत चुके हैं। उनकी एक सात साल की बेटी थी। उसने कहा की पत्नी रोशनी उसे छोड़कर प्रेमी उदित जायसवाल के साथ रह रही थी। सोमवार रात को वह अपनी बेटी से मिलने के लिए आया था। इसी दौरान पत्नी रोशनी से उसकी बहस हो गई। उसे फंसाने के लिए ही पत्नी ने ही साजिश के तहत बेटी की हत्या कर दी और इल्जाम उस पर लगा दिया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है। दंपति समेत अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सज़ा का दिन टाला गया
लेटर्स फ्रॉम होम : घर से दूर 'घर की तलाश', कलाकृतियों में उभरा जरीना का दर्द…
आगरा-मुंबई एनएच का हिस्सा छह माह में ही क्षतिग्रस्त : जीतू पटवारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 14 अगस्त से 29 सितम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना करेंगे
ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत