लखनऊ, 28 अप्रैल . मड़ियांव के फैजुल्लागंज में सोमवार को आग से करीब 70 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. मौके पर पहुंची दमकल की सात से अधिक गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है. अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन लोगों का घरेलू सामान जलने से काफी नुकसान हुआ है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम काे सूचना मिली कि मड़ियांव के फैजुल्लागंज इलाके में बनी झुग्गी झोपड़ियाें में आग लग गई है. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक-एक कर करीब 70 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग के चलते लोगों को अपना सामान बाहर निकालने का मौका भी नहीं मिला और गृहस्थी जलकर राख हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने लोगों की मदद से आग बुझाना शुरू किया. काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर फटने से एक झोपड़ी में आग लगी और फिर कई झाेपड़ियाें काे चपेट में लती चली गई.
सीएफओ ने बताया कि आग बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा. घटना की जानकारी पर एसडीएम और थाना पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
नरेश टिकैत का बयान देश विरोधी ताकतों का समर्थन, जांच होः भारतीय किसान संघ
अमेरिकी हमले में यमन के प्रवासी हिरासत केंद्र पर 68 लोग मारे गए
त्रिलोकपुर पहुंचेगी दिव्य प्रेम व एकता का संदेश लेकर निकली श्री सत्य साई रथ यात्रा
भूखी-प्यासी महिला नक्सली पहुंची एसपी के समक्ष, किया सरेंडर
महिषादल में बस दुर्घटना, 22 घायल