Next Story
Newszop

हिसार : कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को हत्या की धमकी

Send Push

विधायक ने पुलिस को दी शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

हिसार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक

जस्सी पेटवाड़ को सोशल मीडिया के माध्यम से हत्या की धमकी मिली है। धमकी के बाद विधायक

ने पुलिस को शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बारे में विधायक

ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए धमकी देने वाले का प्रोफाइल भी शेयर

किया है। विधायक ने बताया कि धमकी देने वाले का नाम मोहित है और उसने दिग्विजय चौटाला

के साथ अपनी प्रोफाइल फोटो लगाई हुई है।

विधायक ने गुरुवार को धमकी देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट वाले मोहित नामक किसी

व्यक्ति का जिक्र करते हुए अपने कमेंट में उसे ‘दिग्विजयवादी’ लिखकर संबोधित किया

है। पोस्ट करने वाले शख्स ने धमकी में लिखा था कि ‘ये भाई बोल रहा है, जस्सी गोली ये

ना देखे कि विधायक है या आम आदमी। मतलब स्पष्ट संदेश, जो कोई दिग्विजय चौटाला के खिलाफ

बोलेगा, उसको गोली मार दी जाएगी।’ विधायक ने सोशल मीडिया पर कहा है कि ये बात हम नहीं ये मोहित दुर्गा मांदकौल

बोल रहा है। शायद अब दिग्विजय चौटाला ने सिखाया है कि लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद का

जवाब गोली से देंगे, यही जजपा का चाल, चरित्र एवं चेहरा है।

मामला तूल उस समय पकड़ा जब दिग्विजय चौटाला ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्टर

शेयर किया था। यह पोस्टर युवा जोड़ो अभियान को लेकर था। इस पर नारनौंद के विधायक जस्सी

पेटवाड़ ने बुधवार को कमेंट किया था। विधायक ने कमेंट लिखा था कि ‘है ना कमाल की बात

?? 4.5 साल जमकर माल जोड़ने वाले अब युवाओं को जोड़ेंगे? पिताजी बोलते हैं हमारा जन्मजात

संबद्ध है बीजेपी से और बेटे बोलते हैं इन्हें जमना पार करेंगे। बड़ा भाई बोलता है

मनोहर लाल खट्टर अच्छे मुख्यमंत्री थे, छोटे युवराज बोलते हैं नायब सैनी बढ़िया हैं..

हरियाणा वालों को पागल समझना बंद कीजिए युवराज।’

विधायक जस्सी पेटवाड़ ने नारनौंद थाना में दी शिकायत में लिखा है कि 13 अगस्त

को सोशल मीडिया (फेसबुक) के माध्यम से मोहित दुर्गा द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई

है। मोहित दुर्गा गांव मांदकौल, थाना गदपुरी, जिला पलवल का निवासी है। यह जजपा का जिलाध्यक्ष

है।विधायक ने शिकायत में कहा है कि आरोपी मोहित पर तीन आपराधिक मामले पलवल सदर थाने,

पलवल कैंप थाना और बल्लभगढ़ में हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज हैं। इसकी फेसबुक

आईडी मोहित दुर्गा मांदकौल दिग्विजयवादी के नाम से है। विधायक ने पुलिस से अपील की

है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके तत्काल कार्रवाई करें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित

की जाए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now