कानपुर, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीएसए के अधीन कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय में गुरुवार को बेसिक लर्निंग आफ ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर विषय पर दो दिवसीय वर्कशाप में छात्रों को ऑटोकैड सॉफ्टवेयर के जरिये टूडी व थ्रीडी डिजाइन की जानकारी दी गई। प्रो. एन के शर्मा ने कहा छात्रों को वर्तमान समय में डिजाइन और ड्राफ्टिंग के महत्व को बताते हुए इसको सीखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय में नॉलेज शेयरिंग प्लेटफार्म के अंतर्गत किया जा रहा है। पूर्व में भी इसके अंतर्गत वेबनार, सेमिनार एवं अन्य कार्यक्रम संपादित किए गए हैं।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) कानपुर के अधीन कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय इटावा परिसर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा एक बेसिक लर्निंग आफ ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर विषय पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉक्टर एन के शर्मा ने बताया कि जिसमें विद्यार्थियों को टूडी व थ्रीडी डिजाइन को ऑटोकैड सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपयोग करने के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस कार्यशाला में कुल 60 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 50 छात्रों ने सफलतापूर्वक कार्यशाला को पूर्ण किया, जिनको हमारे द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यशाला के संयोजक इंजीनियर अभिषेक कमल, डॉक्टर जे पी यादव,डॉक्टर के के पटेल, सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने भी अपने विचार रखें।
इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक उपस्थित रहे। नितेश पाल, रामानंद, विकास वर्मा, पुष्कर प्रताप सिंह ने कार्यशाला को संपादित कराने में विशेष सहयोग प्रदान किया।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
भारतीय राष्ट्रवाद के जागरण कर्ता स्वामी विवेकानंद
बदलाव की दास्तां: कभी सप्ताह में 39 मरीज आते थे, अब 11,600 से ज्यादा लोग करते हैं सरकारी अस्पतालों पर भरोसा
उत्तराखंड में कई सड़कें धंसीं, चार धाम यात्रा बाधित, हिमाचल में 55 लोग लापता
प्रतापगढ़ में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई: रोहित गोदारा गैंग के खिलाफ छापेमारी, 14 हथियार और 1860 कारतूस बरामद
Jharkhand News: 'रंगदारी के लिए वीडियो मैसेज', हजारीबाग पुलिस ने शूटर 'साइको टाइगर' को दबोचा