जयपुर, 5 मई . एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने विधानसभा में लगाए गए सवाल को वापस लेने की एवज में रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार बांसवाड़ा के बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल और उसके चचेरे भाई व दलाल विजय कुमार उर्फ विक्की को दो दिन के पुलिस रिमांड पर एसीबी को सौंप दिया है.
एसीबी की ओर से दोनों आरोपियों को विशेष अदालत में पेश किया गया. एसीबी ने रिश्वत की बीस लाख रुपये की राशि बरामद करने सहित अन्य बिंदुओं पर आरोपिताें की चार दिन की पुलिस रिमांड मांगी. इस पर अदालत ने दोनों को सात मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है. एसीबी ने बीते रविवार को विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार किया था.
मामले के अनुसार शिकायतकर्ता रविन्द्र सिंह ने गत चार अप्रैल को एसीबी अधिकारियों को विधायक के बारे में शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया कि विधायक ने खनन को लेकर विधानसभा में कुछ सवाल लगाए थे. इन्हें वापस लेने की एवज में विधायक ने पहले उससे दस करोड रुपए मांगे, वहीं बाद में सौदा 2.5 करोड रुपये में तय हुआ. शिकायत पर एसीबी ने उसका सत्यापन कराया. जिसमें विधायक बार-बार शिकायतकर्ता को फोन कर पैसा देने को कहा रहा था. वहीं 3 मई को विधायक ने फोन कर शिकायतकर्ता को 4 मई को जयपुर में मिलने को कहा. वहीं रात को विधायक ने फोन कर शिकायतकर्ता को सुबह विधायक आवास आने को कहा. सुबह करीब 11.30 बजे शिकायतकर्ता पैसा लेकर विधायक आवास के बेसमेंट में पहुंचा, जहां पर विधायक पहले से मौजूद था. शिकायतकर्ता ने कार में ही विधायक को रुपए दिए, जिनको विधायक ने कार में बैठकर गिना. इसके बाद विधायक ने पैसा किसी अन्य व्यक्ति को दिया, जो पैसा लेकर निकल गया. एसीबी ने विधायक को उसी दौरान डिटेन कर उनके हाथ धुलाए गए तो उसके हाथ लाल हो गए.
—————
You may also like
शाही ज़िन्दगी जीते हैं इस राशि के लोग. हारी हुई बाज़ी जीत कर बनते हैं बाज़ीगर 〥
Deepak Jalane Ke Niyam: देवी-देवता के सामने दीपक जलाने से पहले जान लें इसके नियम. वरना फायदे की जगह होगा नुकसान 〥
सीबीआई के नए डायरेक्ट की नियुक्ति पर राहुल गांधी ने फंसाया पेंच, पीएम मोदी के प्रस्ताव पर...
घर में रखी इन चीजों को कभी न छोड़ें खाली, बन सकती हैं वास्तु दोष का कारण 〥
चरित्रहिन होती हैं ऐसी महिलाएं, कर देती है परिवार का विनाश, जाने इनके लक्षण 〥