जम्मू, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला अनंतनाग रग्बी एसोसिएशन द्वारा जम्मू-कश्मीर रग्बी एसोसिएशन के तत्वावधान में और जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से 12-13 अगस्त को जिला अनंतनाग रग्बी चैम्पियनशिप-2025 का आयोजन बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, बटांगू अनंतनाग में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों और क्लबों की करीब 15 टीमों के 150 (लड़के और लड़कियां) खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उद्घाटन समारोह में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल शाजिया फारूक मुख्य अतिथि रहीं, जबकि ओवैस अहमद डार अतिथि-विशिष्ट और स्पोर्ट्स स्टेडियम अनंतनाग के प्रबंधक/इंचार्ज बशीर अहमद विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अनीस-उल-इस्लाम, कोऑर्डिनेटर जेके नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सैयद सबा शफी, जिला उपाध्यक्ष जेके नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग, चेयरमैन केआईई अनंतनाग शाहिद राशीद डार और सीईओ रॉयल स्पोर्ट्स अकादमी अनंतनाग सुहैल हसन भट मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, बटांगू अनंतनाग ने ओवरऑल विजेता का खिताब जीता, जबकि केआईई अनंतनाग उपविजेता और रॉयल स्पोर्ट्स अकादमी अनंतनाग द्वितीय उपविजेता रही। जिला अनंतनाग रग्बी एसोसिएशन के सचिव शुजात अल्ताफ पहलवान ने जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल की सचिव नुज़हत गुल, जम्मू-कश्मीर रग्बी एसोसिएशन के सचिव और अध्यक्ष, जिला प्रशासन, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल अनंतनाग, केआईई अनंतनाग और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने ऐसे आयोजनों में निरंतर सहयोग प्रदान किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
हाउस अरेस्ट से नहीं डरेंगे, लोकतंत्र बचाने में करते रहेंगे संघर्ष : भूधर नारायण मिश्रा
राजस्व वसूली में लापरवाही करने वाले अधिकारीयों पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी
रूस ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप कॉल पर लगाई आंशिक पाबंदी, कानून उल्लंघन का आरोप
मरीज मौत मामले में मेडिकल कॉलेज की उप प्रधानाचार्य ने दी सफाई, कहा- दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया 44वें दीक्षांत समारोह के लोगो का अनावरण