हरिद्वार, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । चोरी के इरादे से ज्वैलर्स के परिवार को खाने में जहर देने के मामले में पुलिस ने नौकरानियों का प्लेसमेंट करने वाले के एजेंसी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी संचालक ही इस षडयंत्र का मास्टर माइंड निकला। पुलिस अभी भी आरोपित दोनों नौकरानियों की तलाश में जुटी है। दिल्ली से लेकर नेपाल बार्डर तक डेरा डाले हुए है।
जानकारी के मुताबिक आरके एन्कलेव निकट आर्यनगर चौक स्थित ज्वैलर्स के मकान पर घरेलू काम के लिए रखी नेपाली मूल की 02 नौकरानियों अनिशा राय व पुष्षा ने हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर निवासी गौरव कुमार की तहरीर पर उनके ससुर व अन्य 03 परिजनों को चोरी के इरादे से खाने में जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाते हुए 8 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि नेपाली मूल की उक्त दोनों नौकरानियों को दिल्ली में सूरज प्लेसमेंट नाम से एजेंसी चला रहे हीरा लामा व उसकी पत्नी ने षडयन्त्र के तहत काम के लिए भेजा था। जिससे मौका मिलते ही वहां से योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सके। दोनों महिलाओं ने योजनाबद्ध तरीके से परिवार के लोगों को नशीला खाना देकर बेहोशी की नींद सुला भी दिया था, लेकिन मकान मालिक की बेटी के घर पर आ जाने के कारण दोनों नौकरानियों को बिना चोरी किए ही वहां से फरार होना पड़ा।
ज्वालापुर पुलिस ने इस संबंध में दिल्ली स्थित सूरज प्लेसमेंट एजेंसी से कार्यालय से षड़यंत्र के आरोपित एजेंसी संचालक हीरा लामा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीमें अब षडयंत्र एवं वारदात में शामिल सभी किरदारों की तलाश के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास कर रही हैं। कुछ पुलिस टीमें आरोपित नौकरानियों को जल्द खोजने के लिए दिल्ली एवं नेपाल बॉर्डर पर ड़ेरा जमाए हुए हैं।
पकड़े गए आरोपित का नाम पता हीरा लामा पुत्र बुद्धा बहादुर निवासी हरकेष नगर ओखला फेस-2 इन्डस्ट्रीयल स्टेट दक्षिण दिल्ली मूल पता जिला महोवरी अंचल जनकपुर नेपाल बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
पति की जीभ काटकर खाई और खून भीˈ पिया फिर भाग गई पत्नी… पुलिस से बोला- उसमें कोई तो शक्ति जरूर है
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने सेˈ जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लियाˈ पति का बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन मामले पर तोड़ी चुप्पी, क्रिकेटर की टिप्पणी की हो रही चर्चा
एक सप्ताह में कितनी शराब पीनी चाहिए एक्सपर्टˈ ने बताई लिमिट