कोलकाता, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पिछले कुछ दिनों से उत्तर बंगाल में जारी भारी वर्षा अब थमने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल के ऊपर सक्रिय निम्न दबाव अब शक्ति खोकर उत्तर-पूर्व Bihar में चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में विद्यमान है. इस कारण वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा घट गई है, जिससे आज राज्य में कहीं भी भारी वर्षा की संभावना नहीं है. समुद्र भी फिलहाल शांत है, इसलिए मछुआरों के समुद्र में जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
हालांकि निम्न दबाव का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन बंगाल से मॉनसून अभी पूरी तरह विदा नहीं हुआ है. देश के विभिन्न हिस्सों में नए निम्न दबाव बनने के कारण मानसूनी गतिविधियां बनी हुई हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार तक दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें चलने की संभावना है.
कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, हावड़ा, हुगली, नदिया और पूर्व बर्धमान जिलों में मंगलवार और बुधवार को गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है. हालांकि, गुरुवार से बारिश में कमी आएगी और sunday तक इसकी तीव्रता और घटेगी.
पिछले 24 घंटों में दक्षिण 24 परगना के सागर, हुगली के हरिणखोला और पूर्व मेदिनीपुर के दीघा में 80 मिमी वर्षा, जबकि कैनिंग में 50 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
उत्तर बंगाल के जिलें – दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कोचBihar —में मंगलवार और बुधवार को भी बिखरी हुई गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना बनी रहेगी. हालांकि, गुरुवार से मौसम में सुधार के संकेत हैं.
पिछले 24 घंटों में अलीपुरद्वार के संकोष और अरियामन टी एस्टेट क्षेत्रों में 110 मिमी, जबकि कुमरग्राम में 100 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. कोचBihar के घुघुमारि इलाके में 80 मिमी वर्षा हुई है.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
कप्तानी दूर की बात, पहले टी20 टीम में जगह पक्की कर लें, शुभमन गिल को लेकर आया बड़ा बयान
ये लोग भूल से भी ना खरीदें Mahindra Thar, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा
करवा चौथ पर चांद दिखने से पहले करें ये खास काम, मिलेगा व्रत का पूरा फल!
UGC NET Dec 2025: शुरू हुए यूजीसी नेट दिसंबर के रजिस्ट्रेशन, इन कैंडिडेट्स के लिए ₹325 फीस, ऐसे भरें फॉर्म
पीएमएलए ट्रिब्यूनल का आदेश: हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त कार वापस करे ईडी