जयपुर, 23 मई . पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशानुसार शुकवार को प्रातः पुलिस कमिश्नरेट में हास्यम् संस्था द्वारा पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य लाभ एवं तनाव को दूर करने के लिए ’’लाफ्टर योगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया .
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात एवं प्रशासन) योगेश दाधीच ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट में यातायात पुलिसकर्मियों, पुलिस लाईन एवं थानों के चुनिंदा जवानों को बुलाकर हास्यम् संस्था के योग प्रशिक्षकों ने इन्हें लाफ्टर योगाभ्यास करवाया. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को लाफ्टर योगाभ्यास करवाकर मानसिक तनाव दूर करने का प्रयास किया गया है. पुलिसकर्मी अपनी दैनिक दिनचर्या में भी लाफ्टर योगाभ्यास को शामिल करे तो इसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे.
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों में विषम परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर शारीरिक एवं मानसिक तनाव को दूर करने में लाफ्टर योगाभ्यास की महत्वपूर्ण भूमिका है.
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) देवेन्द्र कुमार विश्नोई, यातायात शाहीन सी., अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) शिल्पा चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात राजेन्द्र सिंह सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
—————
You may also like
IPL 2025, PBKS vs DC Match Prediction: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के इस्तीफ़े की चर्चा क्यों तेज़ हुई?
पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत मामले में आप विधायक रमन अरोड़ा के आवास पर छापा मारा
जीटी में अच्छी तरह से फिट बैठता हूं क्योंकि मेरी भूमिका वैसी ही है जैसी वे चाहते हैं : रदरफोर्ड
स्थायी सीईओ की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया पंचायत परिसर में किया सदबुद्वि यज्ञ