बरेली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर चौराहे के पास शनिवार सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक कई दिनों से उसी इलाके में नशे की हालत में इधर-उधर भटकता नजर आता था। कई बार उसे राहगीरों ने सड़क किनारे बैठा भी देखा, लेकिन किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
पुलिस के अनुसार, शव पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने शव की गहन जांच की और आसपास से साक्ष्य जुटाए हैं।
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थानों में शव की तस्वीरें भेज दी गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
इलाके में अचानक अधेड़ का शव मिलने से दहशत का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 27 जुलाई 2025 : नौकरी में उच्च अधिकारियों का मिलेगा समर्थन, परिवार में टकराव न होने दें
कनाडा में जाकर डॉक्टर बनना क्यों होगा सबसे बेस्ट, कहां से मिलेगी डिग्री? यहां जानें
अपने स्तन केˈ दूध को बेचकर परिवार का सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च
आज का कर्क राशिफल, 27 जुलाई 2025 : आज आपकी मेहनत रंग लाएगी, रिश्तों में कटुता से बचें
मॉर्निंग की ताजा खबर, 27 जुलाई: ट्रंप की थाईलैंड-कंबोडिया को चेतावनी, इंग्लैंड के खिलाफ राहुल-गिल का कमाल, चेन्नई दौरे पर पीएम मोदी, पढ़ें अपडेट्स