जलपाईगुड़ी, 26 अप्रैल (हि. स). आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो सटोरिया को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सटोरिया के नाम मिलन सेन और मृण्मय सेन है. ये दोनों जलपाईगुड़ी शहर के सेनपाड़ा इलाके के निवासी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की एक टीम ने देर रात सेनपाड़ा के डिगल बाजार स्थित मिलन सेन के साइबर कैफे पर अभियान चलाया. पुलिस को पता चला था कि जहां ऑनलाइन आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. हालांकि, अभियान के दौरान कुछ लोग भाग निकले, लेकिन मौके से दो को गिरफ्तार कर लिया. बाद में साइबर क्राइम थाने की एक विशेष टीम ने उसके मोबाइल फोन और कंप्यूटर की जांच की. जांच के दौरान पता चला कि मिलन सेन मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए जलपाईगुड़ी शहर में आईपीएल सट्टेबाजी चला रहा था.
शनिवार को कोतवाली थाने की तरफ से बताया गया है कि मृण्मय सेन मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाता था. उसके मोबाइल से इस अपराध में उसकी प्रत्यक्ष संलिप्तता के सबूत मिले है. गिरफ्तार किये गये दोनों सटोरियों के खिलाफ निर्दिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है.
/ सचिन कुमार
You may also like
Seema Pahwa on Quitting Bollywood: सीमा पाहवा ने बॉलीवुड छोड़ने के संकेत दिए, रचनात्मकता में कमी और व्यवसायिक प्रभुत्व का हवाला दिया
लक्ष्मी जी वास करती है उस घर मे जिस घर की महिलाएं होती है ऐसी ⤙
गूगल मैप्स के कारण असम पुलिस को नागालैंड में बंधक बनाया गया
बंद कमरे में से आ रही थी आवाजें, प्रेमी के साथ अंदर थी पत्नी, पति ने कमरे में जाकर खोला संदूक तो बिना कपड़ों के मिला युवक, फिर..
डायबिटीज के लिए प्याज: स्वास्थ्य के लिए चमत्कारी लाभ