विश्व का कल्याण भारत के ज्ञान-विज्ञान से होगा
कई देशों, कई राज्यों, कई शहरों से आए व्याख्याताओं ने Indian संस्कृति और ज्ञान परंपरा के वैश्विक प्रसार पर मंच किया साझा
Indian ज्ञान परंपरा -कल, आज और कल विषय पर हुआ उत्कृष्ट संवाद
मथुरा, 12 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . केएम विश्वविद्यालय एवं विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान ब्रज प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में विवि के संवाद भवन में “Indian ज्ञान परंपरा : कल, आज और कल” विषय पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया. इसमें देश-विदेश से आए विद्वानों, शिक्षाविदों व विशिष्ट अतिथियों ने Indian संस्कृति और ज्ञान परंपरा के वैश्विक प्रसार पर विचार रखे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. सुनील बाबूराव कुलकर्णी (केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा), विशिष्ट अतिथि डॉ. विपिन कुमार (भारत सरकार के वित्त व विदेश मंत्रालय में सलाहकार), प्रो. राजेश ठाकरे (ब्रज यूनिवर्सिटी, भरतपुर), प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा (पूर्व क्षेत्र कार्यवाह, पश्चिम Uttar Pradesh क्षेत्र, आरएसएस) तथा कुलाधिपति किशन चौधरी, कुलपति डॉ. एन.सी. प्रजापति, कुलसचिव डॉ. पूरन सिंह, व मेडिकल प्राचार्य डॉ. पी.एन. भिसे ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया.
विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने कहा कि शिक्षा और विद्या जिसमें होती है, वह संस्कारवान है, क्योंकि किताबों से ज्ञान और जीवन के तजुर्बे से शिक्षा ही संस्कार कहलाता है, संस्कार लेने के बाद निश्चित ही वह व्यक्ति कामयाब हो जाता है. मुख्य अतिथि प्रो. सुनील बाबूराव कुलकर्णी ने Indian ज्ञान परंपरा और व्यवस्थित शिक्षा पर बारीकीयां को समझाते हुए कहा वर्तमान पाठ्यक्रमों से विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल तो तैयार हो रहे हैं लेकिन मानव निर्माण की शिक्षा का नितांत आभाव है, जो भारत भाषा पर ठेस पहुंचाती है, विदेशी भाषा के जरिए शिक्षा, कामकाज, अंग्रेजी हमारे कल्चर में आया है. जिससे हमारे वेदो, ऋषि, शास्त्रों और संस्कार को खारिज कर दिया है. Indian पश्चिमी सभ्यता से हमारी संस्कृति दूर जा रही है. विदेशी भाषा का चयन करना ही हमारे जीवन को परिवर्तन कर देता है. प्रो. राजेश ठाकरे ने अब्दुल कलाम जैसे व्यक्तित्व Indian संस्कृति की देन हैं. उन्होंने माइक्रोप्लास्टिक के दुष्प्रभाव और पारंपरिक विधाओं को शिक्षा में शामिल करने की आवश्यकता बताई. प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा प्राचीन Indian ज्ञान परंपरा अत्यंत गौरवशाली रहा है, प्राचीन ऋषि अपने आप में वैज्ञानिक थे. इन ऋषियों ने जीवन के प्रत्येक पहलुओं जैसे, नैतिक, भौतिक, आध्यात्मिक, चारीत्रिक, व्यवसायिक आदि का गहनता से विश्लेषण किया और समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया. आज का भारत पाश्चात सभ्यता के जाल में फंसकर अपने गौरवशाली परंपरा और उत्कृष्ट ज्ञान भंडार से दूर होता जा रहा है. डा. विपिन कुमार ने भारत की संधि विच्छेद करते हुए कहा विश्व का कल्याण भारत के ज्ञान-विज्ञान से होगा और विश्वगुरु पुनः भारत बनेगा. इसी प्रकार से मॉरीशस की एमजीआई वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. तनुजा पदारथ ने कहा फिजी, दक्षिण अफ्रीका, गयाना, सूरीनाम जैसे देशों में Indian मूल के लोग रह रहे है, वह भारत से रामचरितमानस, हनुमान चालीसा, गंगाजल आदि वस्तुएं लेकर गए. उनके आगमन से ही इन देशों में सनातन धर्म और काली माई की परंपरा देखी जाती है. यह Indian संस्कृति और ज्ञान परंपरा के वैश्विक प्रसार को दर्शाता है. जर्मनी सहित अन्य यूरोपिय देशों में भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी को पहचान दिलाने के लिए कार्य कर रहे जर्मनी के हैंम्बर्ग विश्वविद्यालय में हिंदी के प्रोफेसर रामप्रसाद Indian ज्ञान परंपरा को गौरवशाली बताया. वहीं रीता कौशल ऑस्ट्रेलिया ने Indian ज्ञान परंपरा पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया. इसी प्रकार से प्रोफेसर कैलाश विश्वकर्मा, देवी प्रसाद मिश्रा, प्रो. महावीर सिंह छौंकर, लेखक शशांक प्रभाकर, प्रो. आरडी कटरा, दीपक शर्मा ने Indian ज्ञान पर जोरदार भाषण देते हुए एवं विभिन्न पहलुओं को उजागर करने और उसे आधुनिक संदर्भ में समझने का एक महत्वपूर्ण मंच साझा किया.
विवि के कुलसचिव डा. पूरन सिंह ने अध्यक्षता एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा जीवन में हमें अपने महान Indian परंपरा से सीख लेनी चाहिए. विवि के कुलाधिपति ने सभी अतिथियों का श्रीकृष्ण की मूर्ति एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मंच का संचालन असिटेंट प्रोफेसर राजन पेड्डी ने किया. इस अवसर पर सेमीनार में अलग अलग शहरों एवं राज्यों से आए शिक्षा के जानकार उपस्थित रहे. इसके अलावा विवि के प्रति कुलपति डा. शरद अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, एडीशनल मेडीकल सुप्रीटेंट डा. आरपी गुप्ता, सेमीनार के संगठन संयोजक प्रो. केके कौनोदिया, प्रो. सुमित मोहन, डा.आरएस पुण्डिर, डा.कुर्शीद आलम, डा. शिवराज सिंह, डा. सुमित, डा. ब्रजकिशोर सहित विवि सलाहाकार एसपी गोस्वामी, एसोसिएट डायरेक्टर स्पोर्ट आरके शर्मा व अन्य शहरों से आए दर्जनों प्रोफेसर/शिक्षाविद और केएम विवि के समस्त डीन, संकायों के प्रोफेसर सहित बड़ी तादाद में छात्र-छात्राएं मौजूद रही.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
कांग्रेस ने की दादरा और नगर हवेली समिति के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की नियुक्ति
झारखंड में सरकार ने सूचना आयोग को साढे पांच वर्षों से बना दिया पंगु : प्रतुल
स्नेह राणा ने लपका वर्ल्ड कप का सबसे खूबसूरत कैच, एलिसा हीली की शतकीय पारी पर इस तरह लगाया ब्रेक; VIDEO
अवैध पटाखा कारोबार पर शाहगंज पुलिस का बड़ा वार, साढ़े नौ लाख के पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार
जीआरपी मुरादाबाद ने मां-बाप से बिछड़ी बिहार निवासी आठ साल की बेटी को परिजनों से मिलवाया