रांची, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने Saturday को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती बुंडू हाइवे दुर्घटना में घायल मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की.
मुलाकात के बाद डॉ. अंसारी ने दुर्घटना में जान गंवाले वालों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने घायलों को भी व्यक्तिगत स्तर पर मदद पहुंचाई.
चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की घटना पर मंत्री ने कहा कि उन्हें संदेह है कि यह राजनीतिक साजिश के तहत किया गया है, लेकिन जल्द ही साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश होगा, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरी जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होगी तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है.
स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स के ब्लड बैंक और विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने मरीजों से मुलाकात की और दवाओं की उपलब्धता तथा सुविधाओं की स्थिति जानी. इस दौरान, उन्होंने रिम्स निदेशक और निरीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग बेहद संवेदनशील है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मंत्री ने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा अत्यधिक शुल्क लेकर मरीजों को रिम्स भेजना गंभीर अपराध है और ऐसे अस्पतालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी.—–
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

Royal Enfield पर लोगों ने भर-भर के लुटाया प्यार, फेस्टिवल सीजन में बिकी 2,50,000 से ज्यादा मोटरसाइकलें

सऊदी सरकार का वीजा सिस्टम में बड़ा बदलाव, लॉन्च किया नया इंस्टेंट प्लेटफॉर्म, जानें कैसे मिलेगा फायदा

SM Trends: 2 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

दिल्ली छोड़ दें... राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर AIIMS के पूर्व डॉक्टर ने दी सलाह, 400 पार पहुंचा AQI

डिजिटल युग में पुस्तकालय ज्ञान के भरोसेमंद मार्गदर्शक : उपराष्ट्रपति




