जोधपुर, 21 अगस्त (हि .स.)। जोधपुर एयरपोर्ट पर जोधपुर से दिल्ली फ्लाइट में जाते समय एक यात्री के बैग में दो जिंदा कारतूस मिले। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कारतूस लाइसेंससुदा है, मगर वह हरियाणा से वैलिड है। उसे गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है। वह भूल से बैग में कारतूस आना बता रहा है।
एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताड़ा ने बताया कि मामले को लेकर सीआईएफ की सबइंस्पेक्टर सवीना लांबा और मेहराम की तरफ से संयुक्त रिपोर्ट आम्र्स एक्ट में दी गई है। इनके अनुसार बुधवार की सुबह जोधपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के समय यात्रियों के सामान की चैकिंग चल रही थी। तब होल्ड रैण्डम मशीन एक्सरे में एक यात्री के सामान के बैग में दो जिंदा कारतूस मिले। जिस पर यात्री हरियाण के सोनीपत पत्ताबेरीर दइया निवासी नरेश कुमार पुत्र मुन्नी ओम प्रकाश ने पूछताछ में बताया कि कारतूस लाइसेंससुदा है। जिनकी वेलिडिटी 14 नवंबर 26 तक है। दोनों जिंदा कारतूस 32 बोर के है।
थानाधिकारी ताड़ा ने बताया कि यात्री नरेश कुमर को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। अग्रिम पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
WATCH: बांग्लादेश क्रिकेट में हो गया बड़ा ग़ज़ब, U-15 लड़कों ने सीनियर महिला टीम को 87 रनों से चटा दी धूल
ट्रैक्टर नहीं तो क्या हुआ? किसान ने बुलेट को ही बनाˈˈ लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग
Google Pixel 10 की एंट्री के बाद धड़ाम गिरे Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL के दाम! 20 हजार तक हुए सस्ते
फंगस की बीमारी घर में कैसे बढ़ती है? जानिए इसकी पहचान और बचाव के उपाय
गट को सेकेंड ब्रेन क्यों कहा जाता है? AIIMS के डॉक्टरों ने समझाया पेट-दिमाग का रहस्य