यमुनानगर, 26 अप्रैल . खेतों के ऊपर से जा रही बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से गांव रोड छप्पर के एक खेत में एक एकड़ में गन्ने की फसल और भूतमाजरा के खेतों में चार एकड़ में गेहूं के अवशेषों में आग लग गई. किसानों ने मौके पर दमकल गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया और मुआवजे की मांग की .
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के डायरेक्टर मनदीप सिंह रोड छप्पर ने बताया कि आज सुबह गांव रोड छप्पर और भूत माजरा के खेतों के ऊपर से जा रही बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने से गांव रोड छप्पर के एक खेत में खड़ी एक एकड़ गन्ने की फसल और गांव भूत माजरा के खेतों में चार एकड़ में गेहूं के अवशेषों में आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
उन्होंने कहा कि यह सरासर बिजली विभाग की लापरवाही है, जिसके चलते तारों और ट्रांसफार्मर की मरम्मत का काम समय पर नहीं किया गया. यहां तक कि ट्रांसफार्मरों पर एक भी जीओ स्विच नहीं लगाया गया है. अगर जीओ स्विच लगे हों तो बिजली की लाइन को काटा जा सकता है. इसको लेकर हम पहले भी बिजली विभाग को कई बार जानकारी दे चुके हैं और लिखित में शिकायत भी दी हुई है. उसके बावजूद भी बिजली विभाग की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया. जिसके चलते यह आग लगी है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि बिजली विभाग खेतों में लगे ट्रांसफार्मर को और बिजली के तारों को तुरंत बदले ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके. हमारी यह भी मांग है कि सरकार इन किसानों को उचित मुआवजा दें.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
सिंगापुर से मासी की एक फोन कॉल ने बच्ची को यौन शोषण से बचाया, पिता पहुंचा जेल, पर हैरान कर रहा मां का रोल
Rajasthan: भजनलाल सरकार की इस बात से नाराज हैं हनुमान बेनीवाल, लौट दिए हैं सुरक्षाकर्मी
दोस्त की पत्नी के उड़े ये क्रिकेटर्स, प्रेम जाल में फंसाकर कर ली शादी.. एक तो थी प्रेग्नेंट.. अब जी रहे ऐसी ज़िंदगी ⤙
Rajasthan Weather: राजस्थान में आज से फिर सताएगी गर्मी, तापमान 46℃ पार, पढ़ें लू का ताजा अलर्ट
गर्लफ्रेंड से बदबू आती है, 15 दिन में एक बार बड़ी मुश्किल से नहाती है, प्रेमी ने सुनाया दुखड़ा ⤙