मुंबई/नई दिल्ली, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के 2,000 रुपये के नोट को चलन से हटाये जाने के दो साल से भी ज्यादा समय के बावजूद 6,017 करोड़ रुपये मूल्य का ये नोट अब भी चलन में है। दो हजार रुपये का यह बैंक नोट वैध मुद्रा बने हुए हैं।
आरबीआई ने शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक आंकड़ों में बताया कि चलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये था। ये नोट 31 जुलाई, 2025 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर अब 6,017 करोड़ रुपये रह गया है।
आरबीआई के मुताबिक इस प्रकार 19 मई, 2023 तक चलन में रहे 2,000 रुपये के बैंक नोटों का 98.31 फीसदी बैंकों में वापस आ चुका है। दो हजार रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। नौ अक्टूबर, 2023 से रिजर्व बैंक के निर्गम कार्यालय भी व्यक्तियों/संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के माध्यम से लोग 2,000 रुपये के नोट अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय को भेज रहे हैं। रिजर्व बैंक ने कहा है कि दो हजार रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। रिजर्व बैंक के ये निर्गम कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
Aaj Ka Ank Jyotish 6 August 2025 : मूलांक 7 वालों के सोचे हुए कार्य होंगे पूरे, आर्थिक मामलों में पाएंगे लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज Tanla Platforms और Godfrey Philips समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
उत्तर प्रदेश में किसान और नागिन के बीच अद्भुत दुश्मनी
ˈआयुर्वेद से मात्र 11 दिनों में कैंसर ठीक कर देता है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक
गेहूं की रोटी न खाने के प्रभाव: जानें क्या हो सकता है