पौड़ी गढ़वाल, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के मतदान के दिन संबंधित विकासखण्डों में अवकाश रहेगा।
अवकाश के संबंध में उत्तराखण्ड शासन व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने अधिसूचना जारी की है।
अधिसूचना के अनुसार त्रिस्तारीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन- 2025 के अन्तर्गत विकासखण्डवार प्रथम चरण के मतदान दिवस 24 जुलाई (गुरुवार ) व द्वितीय चरण के मतदान दिवस 28 जुलाई (सोमवार) को सम्बन्धित विकासखण्डों के क्षेत्रांतर्गत स्थित शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध-निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मतदान के लिए सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों में निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त कोषागार भी बन्द रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता 24 जुलाई एवं 28 जुलाई को अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
ENG vs IND 2025: क्रिकेट ने करुण नायर को एक और मौका दिया, लेकिन वह इसे भुना नहीं पाए: संजय मांजरेकर
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजारˏ
10वीं पास युवक ने 4 दिन की ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर, हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़ˏ
ENG vs IND 4th Test: ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर, भारत ने पहले दिन बनाए 264 रन
हर दिन घी खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़े राज़. ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शनˏ