Next Story
Newszop

अभाविप के तत्वावधान में सांस्कृतिक शोभायात्रा आयोजित

Send Push

– तेज़ आंधी और बारिश की परवाह किए बिना, विद्यार्थी परिषद की सांस्कृतिक शोभायात्रा सफलतापूर्वक संपन्न

कछार (असम), 17 अप्रैल . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, असम प्रांत तथा राष्ट्रीय कला मंच के संयुक्त तत्वावधान में बराक सांस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान तेज़ आंधी और बारिश हुई, किंतु विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और प्रतिभागियों ने उसकी परवाह न करते हुए शोभायात्रा को पूरी सफलता के साथ संपन्न किया.

इस सांस्कृतिक शोभायात्रा का उद्घाटन गौरांग राय, प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दक्षिण असम प्रांत ने किया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बराक घाटी की संस्कृति को ज़िला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए एक अभिनव प्रयास कर रही है. इसी उद्देश्य से बराक घाटी के छात्र-छात्राओं के बीच सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं. ये प्रतियोगिताएं पहले नगर स्तर पर, फिर ज़िला स्तर पर आयोजित की गईं. और अब आगामी शुक्रवार को सिलचर में इसका ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा. इस ग्रैंड फिनाले में प्रसिद्ध बॉलीवुड और टॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

इस शोभायात्रा में बराक घाटी के विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक संस्थाएं और सांस्कृतिक संगठनों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया.

इस सांस्कृतिक शोभायात्रा में 500 से अधिक छात्र-छात्राएं और आम नागरिक सम्मिलित हुए. इस शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य बराक घाटी की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करना और उसकी गरिमा को राष्ट्रीय पहचान दिलाना था.

यह शोभायात्रा सिलचर ज़िले के टाउन क्लब के समक्ष से सुबह 7:00 बजे आरंभ हुई. इस शोभायात्रा में विशेष अतिथि गौरांग राय ने प्रेरणादायक भाषण दिया और कनक लाल देव, बराक सांस्कृतिक महोत्सव के कार्यक्रम प्रमुख ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने बारिश के बावजूद शोभायात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.

इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संपादक कमलेश सिंह, असम प्रांत के संगठनात्मक सचिव अनूप कुमार, सह-संगठनात्मक सचिव तुषार भौमिक और बराक घाटी के विभिन्न जिलों के शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. साथ ही, विभिन्न जनजातियों के छात्र-छात्राएं भी इस शोभायात्रा में सहभागी बने.

/ श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now