Next Story
Newszop

उज्जैनः कलेक्टर-एसपी पंचक्रोशी श्रद्धालुओं से मिलने रात्रि में मोटरसाइकिल से निकले

Send Push

image

– भ्रमण कर पंचक्रोशी यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

उज्जैन, 23 अप्रैल . विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी पंचकोशी यात्रा बुधवार को वैशाख मास की दशमी तिथि से शुरू हो गई है. यह यात्रा 27 अप्रैल (अमावस्या) तक चलेगी. कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बुधवार रात्रि में मोटरसाइकिल से पंचक्रोशी यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पंचक्रोशी यात्रा की शुरुआत पटनी बाजार स्थित श्री नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर से हुई. यहां श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आध्यात्मिक बल प्राप्त किया और फिर 118 किलोमीटर की परिक्रमा पर निलले. इस दौरान श्रद्धालु रास्ते में चार प्रमुख शिव मंदिरों- पिंगलेश्वर, कायावर्णेश्वर, बिलकेश्वर और दुर्वेश्वर के दर्शन करेंगे. ये मंदिर चारों दिशाओं में स्थित हैं.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार पंचक्रोशी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं. पंचक्रोशी यात्रा के मद्देनज़र श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहा है. इसी क्रम में बुधवार रात्रि में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मोटरसाइकिल से पंचक्रोशी यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मार्ग में तैनात अधिकारियों व पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद कर मौके की स्थिति का अवलोकन किया तथा यात्रा मार्ग पर कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान विशेष रूप से रात्रि के समय श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.

कलेक्टर सिंह ने निर्देशित किया कि कोई भी अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए सभी अधिकारी सजग व सतर्क रहें तथा लगातार गश्त एवं निगरानी सुनिश्चित करें. साथ ही श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए समुचित यातायात प्रबंधन, मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करें.

कलेक्टर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शर्मा ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर जाना कि वो कहा से आए हैं और कितनी बार ये यात्रा कर चुके है. चर्चा के दौरान कलेक्टर सिंह ने श्रद्धालुओं से सरकारी योजना प्रधानमंत्री आवास,लाडली बहना आदि के क्रियान्वन के बारे में जाना और कहा कि उन्हें अगर कोई परेशानी आए तो उन्हें सीधे फोन लगाकर जानकारी दे. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को अपने मोबाइल नंबर भी दिए और उनके साथ बैठकर चाय पी. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील कि वे यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सहायता केंद्र से तुरंत संपर्क करें.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now