खड़गपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए खड़गपुर रेल मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हाल के दिनों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं. “ऑपरेशन सुरक्षा”, “ऑपरेशन अमानत” और “ऑपरेशन सतर्क” के तहत आरपीएफ ने यात्रियों के गुम हुए सामान की बरामदगी से लेकर चोरी के मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी तक त्वरित कदम उठाए हैं.
रेलवे अधिकारियों द्वारा दिए गए जानकारी में , 14 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 12834 (हावड़ा–अहमदाबाद एक्सप्रेस) में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज होने पर आरपीएफ/पोस्ट/खड़गपुर की टीम ने त्वरित छापेमारी कर संदिग्ध को प्लेटफॉर्म नंबर चार से गिरफ्तार किया. उसके पास से 20 हजार मूल्य का वीवो मोबाइल फोन बरामद किया गया. आरोपित को जीआरपी खड़गपुर के हवाले कर दिया गया, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ.
इसी दिन “ऑपरेशन अमानत” के तहत आरपीएफ/शालीमार ने ट्रेन संख्या 12882 से ₹35,000 मूल्य का एचपी लैपटॉप बरामद कर उसके वास्तविक मालिक को वापस सौंप दिया.
इसके अलावा, 13 अक्टूबर को रुपसा रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक गैस सिलेंडर, बर्तन और ₹6,000 नकदी के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात कबूल की, जिसके बाद उन्हें स्थानीय पुलिस थाने/रुपसा को सौंप दिया गया.
उसी क्रम में हिजली स्टेशन पर भी “ऑपरेशन अमानत” के तहत ट्रेन संख्या 18044 से ₹30,000 मूल्य का खेल सामग्री (बैडमिंटन किट व रैकेट) बरामद कर संबंधित यात्री को सुपुर्द किया गया.
आरपीएफ खड़गपुर के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा, गुम हुई वस्तुओं की बरामदगी और रेलवे परिसरों को सुरक्षित बनाए रखने के लिए ऐसी कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज से कुछ घंटों पहले टीम में किया बड़ा बदलाव, स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री
कोमा में थी लड़की, जब आया होश तो उसने कर दिया ऐसा खुलासा जिसे जानकर उड़ गए सबके होश, पढ़ें मामला
पीएम मोदी, केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं
IIT Vacancy 2025: लॉ वालों के लिए आईटीआई में निकली वैकेंसी, ₹1.77 लाख तक मिलेगी महीने की सैलरी, यहां करें अप्लाई
आपका लिवर बीमार है या सेहतमंद? ये 4 सुबह की आदतें बता देंगी