वाराणसी, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट स्थित बसंता कॉलेज के पास शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान पड़ाव निवासी अलगू चौहान के रूप में हुई है।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल बदमाश को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आदमपुर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुई कई लूटपाट की घटनाओं में यह बदमाश सक्रिय था। रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अलगू चौहान राजघाट इलाके में मौजूद है। सूचना मिलते ही आदमपुर और कोतवाली थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कई अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है।
फिलहाल उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
कनाडा ओपन 2025: श्रीकांत सेमीफाइनल में, वर्ल्ड नंबर-6 चाउ तिएन-चेन को किया बाहर
भारत के खिलाफ बचे हुए टी20 मैचों से बाहर हुईं नेट स्किवर-ब्रंट, टैमी ब्यूमोंट होंगी कप्तान
डिओगो जोटा और उनके भाई के अंतिम संस्कार में हुए शामिल हुए लिवरपूल, पुर्तगाल के खिलाड़ी
इंडिया 'ए' पुरुष हॉकी टीम यूरोप दौरे के लिए नीदरलैंड रवाना, 8 जुलाई को आयरलैंड से पहला मुकाबला
नेपाल आने वाले भारतीय यात्रियों को अब 5000 अमेरिकी डॉलर तक साथ लाने की छूट