नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत और 27 देशों के यूरोपीय संघ (ईयू) के वरिष्ठ अधिकारियों ने ब्रुसेल्स में प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर 14वें दौर की वार्ता पूरी कर ली है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
आधिकारिक सूत्रों ने sunday को दी जानकारी में बताया कि भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के अधिकारियों ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर 14वें दौर की बातचीत शुक्रवार को पूरी कर ली है. अधिकारी ने बताया कि पांच दिवसीय ये वार्ता छह अक्टूबर को शुरू हुई थी, जिसका उद्देश्य वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर मतभेदों को दूर कर वार्ता को जल्द पूरा करना था.
भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच 6 अक्टूबर को ब्रुसेल्स में वार्ता शुरू करने वाले Indian वार्ताकारों के साथ इस दौर के अंतिम दिनों में वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल भी शामिल हुए. अग्रवाल ने इस दौरान यूरोपीय आयोग (ईसी) में अपनी समकक्ष व्यापार महानिदेशक (डीजी-ट्रेड) सबाइन वेयंड से भी मुलाकात की.
इसके बाद भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच अगले दौर की बातचीत शुरू होने से पहले केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की इस महीने के अंत में ब्रुसेल्स की यात्रा की योजना बनाई जा रही है. गौरतलब है कि 15वें दौर की वार्ता नवंबर के मध्य में नई दिल्ली में होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों पक्ष इस साल के अंत तक इस समझौते को अंतिम रूप देना चाहते हैं. जैसे-जैसे समय सीमा नज़दीक आ रही है, बातचीत हर महीने हो रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
कितने बजे होगी अहोई अष्टमी की पूजा ? यहाँ शहर के अनुसार जाने पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और सामग्री
विदेशी औरत देख, डोल गया युवक का दिल,` कहा- डिनर पर चलोगी?, फिर ले गया कमरे में और कुंडी बंद कर…
Cough Syrup Death Case: तमिलनाडु के श्री सन फार्मा के 7 ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, इसी कंपनी का कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से मध्य प्रदेश में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी
अरशद नदीम के गुरु पर लाइफ टाइम बैन, पाकिस्तान में धांधली का किया था पर्दाफाश, मिली सच्चाई की सजा
Rajasthan: गृहमंत्री अमित शाह आज जयपुर में, सौर ऊर्जा क्षेत्र में मिलेगी बड़ी सौगात, साथ ही करेंगे...