अग्रवाल महिला विकास समिति का तीज सिंधारा उत्सव कार्यक्रम 26 कोसमिति ने बैठक करके लिया निर्णय, तीज सिंधारा उत्सव में दिखेगा गुजराती फ्लेवरहिसार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सामाजिक व सांस्कृतिक सरोकारों से जुड़ी अग्रवाल महिला विकास समिति का तीज सिंधारा उत्सव 26 जुलाई को मिड टाउन ग्रैंड में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार हिसारवासियों को इस उत्सव में गुजराती फ्लेवर से साक्षात्कार करने का अवसर मिलेगा। तीज सिंधारा उत्सव को नए आयाम प्रदान करने के लिए कौन बनेगी हमारी बा और बेन एवं म्हारो डिकरो और डिकरी स्पर्धा का आयोजन भी किया जाएगा।
26 जुलाई को आयोजित होने वाले तीज सिंधारा उत्सव की तैयारियों के संदर्भ में अग्रवाल महिला विकास समिति की पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बैठक की। इस बैठक में समिति की अध्यक्ष अनुपमा अग्रवाल, सचिव लता सिंगल, उपाध्यक्ष रेखा केडिया, कोषाध्यक्ष निशा गुप्ता, उपसचिव अमिता गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य पिंकी गोयल, अनीता गोयल, सुमन गुप्ता, रीना सातरोडिय़ा, रोजी बंसल, इंदु गुप्ता व प्रीति जिंदल सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान उत्सव के विविध आयामों पर चर्चा की गई।समिति की अध्यक्ष अनुपमा अग्रवाल ने बैठक में बताया कि हिसारवासी हर वर्ष वही तीज क्वीन स्पर्धा देखकर बोझिल हो चुके हैं। इसलिए इस बार उत्सव में गुजराती थीम रखा गया है। इसमें गुजराती बा और बेन चुने जाएंगे। इसी भांति म्हारो डिकरो व म्हारो डिकरी स्पर्धा का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रुप गरबा विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। शॉपिंग के लिए 50 से अधिक स्टॉल रहेंगे। दर्शकों के मनोरंजन के लिए तंबोला, लक्की ड्रॉ व सरप्राइज गिफ्ट भी रहेंगे। कई तरह के फूड स्टॉल के माध्यम से लोगों को विभिन्न व्यंजनों का आनंद उठाने का मौका भी मिलेगा।
इस उत्सव को सफल बनाने में नेहा ज्वैलर्स का विशेष सहयोग रहेगा। इसके साथ ही लाहौरिया वस्त्र निकेतन, रियासत, सोनी ब्रदर्स, महाराजा कैटर्स, बंसल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज व किड्स स्टेशन का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि तीज सिंधारा उत्सव में हिसार की विधायक सावित्री जिंदल मुख्यातिथि रहेंगी और पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, डॉ. प्रतिमा गुप्ता व समाजसेविका पंकज संधीर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। समाजसेविका कविता बंसल, पुनीता गुप्ता, मधु बंसल, ज्योति डालमिया व कविता केडिया की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को शॉपिंग स्टॉल्स प्रात: 11.30 बजे शुरू हो जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 5 बजे शुरू होंगे। समस्त हिसारवासियों के लिए उत्सव में एंट्री फ्री रहेगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
अमरनाथ यात्रियों के लिए जय मां श्री अन्नपूर्णा मानव सेवा दल का भव्य लंगर जारी
रेलवे स्टेशन जम्मू पर अमरनाथ यात्रियों को परोसा जा रहा सात्विक भोजन
उर्दू अनिवार्यता पर कैट के फैसले के बाद पूर्व मंत्री ने कहा युवाओं के अधिकारों से खिलवाड़ बंद हो
आर्मी पब्लिक स्कूल बीडी बाड़ी में लॉन टेनिस कोर्ट का उद्घाटन, मेजर जनरल मुकेश भानवाला ने छात्रों को किया प्रेरित
अनूपपुर: वन क्षेत्र में फिर पहुंचे चारों हाथी, वन विभाग कर रहा निगरानी