Next Story
Newszop

वर्तमान समय में स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ अत्यंत आवश्यक: अंजू त्रिपाठी

Send Push

यात्रा के समापन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चित्र जलाये गए

मुरादाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान समिति के आह्वान पर विभिन्न व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो के आह्वान के साथ बुधवार को सिविल लाइंस क्षेत्र में स्वदेशी संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ। इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच महिला इकाई की विभाग प्रमुख अंजू त्रिपाठी ने कहा कि आज के समय में स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ अत्यंत आवश्यक है।

अंजू त्रिपाठी ने आगे कहा था कि भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ अमेरिका इस समय भारत पर कृषि एवं डेयरी क्षेत्र में अमेरिकन कंपनियां के दरवाजे खोलने के लिए भारी दबाव बना रहा है। परंतु भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश के किसान, लघु उद्योग, व्यापारियों इन सब की हितों को लेकर चिंतित हैं और सबके साथ खड़े है।

अंजू त्रिपाठी ने आगे कहा कि ऐसे में आज के समय में स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ का महत्व काफी बढ़ गया है और यदि हम इस बात को अब भी नहीं समझे तो हम आने वाले समय में दूसरे देशों पर निर्भरता के जरिये दूसरे देशों के एक तरह से गुलाम की तरह हो जाएंगे और फिर हमें विदेशी वस्तुओं पर निर्भर रहना पड़ेगा, जिस कारण धीरे-धीरे हमारी पसंद बन जाएगी और फिर हम विदेशों की वस्तुए ही खरीदेंगे, जिससे अपने द्वारा अपने देश के लोगों का रोजगार छीनता चला जाएगा।

स्वदेशी जागरण मंच की महानगर महिला प्रमुख नीलम जैन ने कहा कि अब तो सही रणनीति अपनानी होगी, देश में जागरुकता फैलानी होगी। अमेरिका और बहुराष्ट्रीय कंपनी के माल का बहिष्कार करके, स्वदेशी की राह अपनानी होगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now