जयपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत सरकार की केंद्रीय प्रवर्तित योजना-राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग को लाइवस्टॉक हेल्थ डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के लिए 411.03 लाख रुपये की राशि केंद्र सरकार ने रिलीज कर दी है। इस संबंध में राज्य के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने विगत दिनों नई दिल्ली में केंद्रीय पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह से शिष्टाचार भेंट कर उक्त राशि रिलीज करने के संबंध में डीओ लेटर सौंपा था।
पशुपालन मंत्री कुमावत ने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राजस्थान में खुरपका-मुंहपका रोग, बु्रसेला रोग, पीपीआर रोग उन्मूलन कार्यक्रम व क्लासिकल स्वाइन फीवर रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लिए इस राशि का उपयोग किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष-2025-26 के लिए अब तक कोई राशि नहीं प्राप्त हुई थी, बकरी फार्म के 37 मामलों के लिए तीन करोड़ रुपए, भेड़ फार्म के पांच मामलों के लिए 85 लाख रुपए, फीड एंड फोडर डवलपमेंट के एक मामले में अनुदान राशि के लिए कुल 23 लाख 20500 रुपये की अनुदान राशि रिलीज की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
अलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3: क्या चिशिया की वापसी नहीं होगी?
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप