रांची, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हिन्दू एकता मंच की ओर से गुरुवार को गोबिंदम मैरिज हॉल में छठ महापर्व के अवसर पर लगभग 200 छठ वर्ती के बीच छठ पूजा सामग्री का वितरण किया गया.
इस आयोजन के मुख्य संरक्षक कुंदन कुमार ने इस मौके पर कहा कि यह महापर्व Jharkhand में भी बहुत भव्य रूप से मनाया जाता है और बहुत से लोग Assamर्थता के कारण पर्व नहीं कर पाते हैं. इसे ध्यान में रखकर यह आयोजन किया जा रहा है.
कुंदन कुमार ने बाद में आए लोगों को पूजा सामग्री देने की घोषणा की. इस कार्यक्रम में डूमरदग्गा के पूर्व मुखिया जुगुन मुंडा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तहर का कार्य बहुत ही सराहनीय है. इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है. आयोजन के मुख्य भूमिका में सूरज पासवान (मुंडा) का रहा. मौके पर उन्होंने कहा कि हमलोग इस वर्ष पहली बार कार्यक्रम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में कार्यक्रम को और भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा.
आयोजन को सफल बनाने में गोविंद दुबे, सूरज पासवान, पवन कुमार, अशोक ओहदार, प्रकाश रंजन, बबलू तिवारी, संतोष सिंह, राम ओहदार, सुमित सिंह, कविलाश कुमार,शैलेश कुमार महतो,रितेश तिवारी, रविकांत सिंह, मनोज नायक, रवि रंजन, जय सुमित, मनोज सिंह सहित अन्य शामिल रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

जीवित बच्चे देने वाले 'सांप' ने उड़ाई नींद! 'अकेली' रसेल वाइपर ने डिब्बे में 48 सपोलों को दिया जन्म

पंजाब: मोगा में नशा तस्करों की अवैध इमारत पर चला बुलडोजर

सोनी राजदान बर्थडे: 'आहिस्ता-आहिस्ता' से शुरू हुआ बॉलीवुड का सफर शादी के बाद थमा, 62 की उम्र में पूरी की बेटी संग काम की ख्वाहिश

एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत से जुड़े कई` रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ

नारनौल: राजस्थान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेगी केंद्रीय विवि की टीम





