नैनीताल, 12 मई . नैन्सी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ज्योलीकोट में सोमवार को ‘अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस’ के अवसर पर ‘अवर नर्सेस, अवर फ्यूचर-केरिंग फॉर नर्सेस, स्ट्रेंथेंस इकोनॉमिक्स’ विषय को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा गीत, कविता, नाट्य मंचन और नृत्य जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि मंजू सिंह और संस्थान के निदेशक डॉ संजय कुमार सिंह ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया. मुख्य अतिथि मंजू सिंह ने नर्सिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नर्सें स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ हैं, जिनकी निस्वार्थ सेवा समाज के लिए प्रेरणादायी होती है. निदेशक डॉ संजय कुमार सिंह ने समस्त नर्सिंग स्टाफ एवं छात्राओं को नर्सेस डे की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सेवा, समर्पण और करुणा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और नर्सिंग वीक की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किए. इस अवसर पर सभी नर्सिंग शिक्षक और छात्राएं उपस्थित रहीं.
/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
आतंक के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी ने तय किए तीन नए पैमाने
पाकिस्तान को पीएम मोदी की कड़ी चेतावनी, 'न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत'
गुजरात में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार
'ऑपरेशन सिंदूर' देश के लिए बड़ी उपलब्धि : अजय कुमार लल्लू
पीएम मोदी ने वादा निभाया, दुश्मन के घर में घुसकर मारा : फतेहजंग सिंह बाजवा