हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । रायसी-लक्सर मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप से सोमवार तड़के तीन बजे एक व्यक्ति का ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घंटों की छानबीन के बाद वाहन को खानपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया है, हालांकि चोरी करने वाला युवक मौके से फरार हो गया।
पुलिस विभाग के अनुसार, लक्सर कस्बा निवासी मोनू उर्फ सचिन पुत्र यशपाल सिंह का पेट्रोल पंप पर खड़ा किया ट्रैक्टर-ट्रॉली सोमवार सुबह मौके से गायब मिला। उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक युवक रात करीब तीन बजे ट्रैक्टर ले जाता हुआ दिखाई दिया। मोनू ने पुलिस के साथ मिलकर संभावित रास्तों पर खोजबीन शुरू की, जो पुरकाजी होते हुए खानपुर तक पहुंची। अंततः ट्रैक्टर एक टायर पंचर की दुकान पर खड़ा मिला। दुकानदार ने बताया कि एक युवक ट्रॉली के टायर बेचने आया था और उसने उसका आधार कार्ड व अन्य विवरण भी नोट किया था। रायसी चौकी प्रभारी नीरज रावत ने बताया पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। जल्दी ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
'हम आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे': राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को चेतावनी दी
भारत के रिटेल सेक्टर में अप्रैल-जून में हुई 2.24 मिलियन वर्ग फुट स्पेस की लीजिंग
चुनाव बहिष्कार को लेकर सहयोगी दलों से करेंगे बात: तेजस्वी यादव
UPSC EPFO Recruitment 2025: 230 पदों के लिए निकली वैकेंसी, अंदर देखें डिटेल्स
होटल कर्मचारी दिवाकर यादव की हत्या, सीसीटीवी फुटेज मिला, आकाश तिवारी का साथी आसिफ भी आरोपी