धमतरी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के सुप्रसिद्ध मराठा मगल भवन में मराठा समाज एवं जीजामाता महिला मंडल के द्वारा बुधवार को पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना एवं यज्ञ हवन किया गया। भगवान भोले बाबा की पूजा अर्चना कर जन कल्याण की कामना की गई।
हिंदू समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर समस्त जनों के कल्याण की कामना की सावन के पवित्र मास में मराठा समाज धमतरी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इस धार्मिक कार्यक्रम में एकत्र होकर सर्वजन सुखाय एवं सर्वजन हिताय की भावना को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को संपन्न कराया। जिसमें जीजा माता महिला मंडल के कार्यकारिणी एवं सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
सर्वप्रथम भगवान भोले बाबा की पूजा अर्चना कर एवं हवन यज्ञ किया गया। इस हवन पूजन का उद्देश्य यह था कि जिस तरह विश्व के कल्याण के लिए देवों के देव महादेव ने विष धारण किया और लोगों की रक्षा की इस तरह समझ में व्याप्त बुराइयों को दूर कर अच्छाइयों को जन-जन तक पहुंचा कर सभी का कल्याण हो। इसी भावना से यह धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया गया। कार्यक्रम में दीपक लोंढे अध्यक्ष मराठा समाज धमतरी, शिरोमणि राव घोड़पड़े, महेंद्र गायकवाड़, सतीश जाधव, अशोक कावडे, विनोद जाधव, श्रीलेखा जाधव जीजा माता महिला मंडल अध्यक्ष ममता बाबर, निरुपमा भांडुलकर, किरण होलकर, रजनी जगताप, सुचेता लोंढे, शुभदा इंगले, ममता पवार, रश्मि पवार, संगीता मगर, नम्रता पवार, रिंकी जाधव, पूनम चौहान, प्रिया जगताप, आशालता चौहान, विजया बाई पवार, प्रतिभा जाधव, दुर्गा जगताप, शशिकला जाधव, अरुणा जाचक, रीता कावड़े, संध्या जाधव, आशा जाधव, छाया कावड़े, पद्मावती क्रिदत्त, सुल्तान राव जी पवार, आलोक जाधव, पंकज बाबर, सतीश पवार, प्रतिक्षा बाबर, मिता गायकवाड़, शिप्रा चव्हाण, सरोज रकटाते एवं समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Will Donald Trump Succeed In Stopping Russia-Ukraine War: पुतिन से बातचीत कर रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवाने में सफल होंगे डोनाल्ड ट्रंप?, जानिए आखिर राह में कौन सी अड़चनें हैं
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ 70 सालों से कर रहाˈ था मंदिर की रखवाली अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
वैश्विक तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में UNGA 2025 को संबोधित करेंगे
Rajasthan: जयपुर में पहली बार होगा आर्मी-डे परेड का आयोजन, भारत की ताकत और समृद्ध संस्कृति की झलक दिखेगी
Rohit Sharma ने डांस फ्लोर पर लगा दी थी आग! क्या आपने देखा है Hitman का ये वायरल Dance Video