-राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर जिला आयुक्त के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित
बिश्वनाथ, 19 अप्रैल . विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने हिंदुत्व की रक्षा व राष्ट्रहित के लिए हमेशा आवाज उठाते आया है. इस कड़ी में आज बिश्वनाथ जिला समिति ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के मुद्दे पर हिंदुओं के खिलाफ हुए हिंसात्मक घटना को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस कड़ी में बिश्वनाथ चारिआली के सुदर्शन सेवा संस्कृति न्यास कार्यालय से विहिप के बिश्वनाथ जिला समिति के नेतृत्व में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विविध आयामों के सहयोग से विरोध प्रदर्शन रैली निकाली गई.
सभी अपने-अपने हाथों में पोस्टर लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. ममता सरकार हटाओ की ध्वनि से पूरा इलाका गूंज उठा. विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली जिला आयुक्त कार्यालय पहुंचकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए जिला आयुक्त के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया.
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला के संघचालक गोपाल बोरा, जिला व्यवस्था प्रमुख छत्तर सिंह पंवार, जिला बौद्धिक प्रमुख दीपांकर देवनाथ, जिला कार्यवाह अनिल बरुवा, जिला प्रचारक कार्तिक गोड़, बिश्वनाथ नगर कार्यवाह अपूर्व कुमार दास, विहिप बिश्वनाथ जिला के सह सचिव मंजीत शाह, बिश्वनाथ चारिआली नगरपालिका अध्यक्ष अमर ज्योति बरठाकुर, भाजपा बिश्वनाथ जिला अध्यक्ष असीम, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष भास्कर हाजरिका, राष्ट्र सेविका समिति विभाग संपर्क प्रमुख शांता बरठाकुर आदि महिलाएं बढ़-चढ़कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
Trace Cyrus ने Katy Perry पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर किया मजाक
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना
भारत में फांसी की प्रक्रिया: जल्लाद की अंतिम बातें और नियम