– सागर जिले के चार सरपंच और दमोह के एक जनपद सदस्य पद के लिए आईपीबीएमएस (पेपरलेस) से होगा मतदान
भोपाल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पंचायत उप निर्वाचन-2025 में त्रि-स्तरीय पंचायतों में रिक्त पद के लिए आज यानी कि मंगलवार, 22 जुलाई को सुबह सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक मतदान होगा। सरपंच के 49 पद और जनपद पंचायत सदस्य के पांच पदों के लिए मतदान होगा। इनमें से सागर जिले की चार ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए नौ मतदान केन्द्रों और दमोह जिले के वार्ड-16 के जनपद सदस्य के निर्वाचन के लिए नौ मतदान केन्द्रों में इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम (आईपीबीएमएस) से मतदान कराया जाएगा।
इन मतदान केन्द्रों की मतदान प्रकिया का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है । इसके लिये राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के सामने तथा सागर और दमोह में एक-एक स्क्रीन लगाई गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि सागर जिले में जैसीनगर की ग्राम पंचायत अगरा, औरिया, खुरई की ग्राम पंचायत मुहासा और राहतगढ़ की ग्राम पंचायत सेमरालहरिया के मतदान केन्द्रों में इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम से मतदान कराया जा रहा है। शेष पदों पर पूर्व की भांति मतदान कराया जा रहा है।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पेपरलेस बूथ की नवीन पहल की गई है। इसमें मतदान केन्द्रों में मतदाता और मतदानकर्मियों द्वारा किये जाने वाला पूरा काम डिजिटल माध्यम से किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि इस नवीन पहल के तहत वर्ष 2024 में भोपाल जिले के बैरसिया तहसील की ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर और रीवा जिले के अतरैला ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिये मतदान सफलतापूर्वक किया जा चुका है। जनपद पंचायत सदस्य के लिये पहली बार इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम से मतदान करवाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
पीएम मोदी का यूके-मालदीव दौरा, क्षेत्रीय-वैश्विक मुद्दों पर चर्चा प्रमुख एजेंडा
किरेन रिजिजू का हमला, कहा- देश की टैक्स मनी को हंगामा करके विपक्ष कर रहा बर्बाद
गुणवत्ता विकास के नए चरण में दाखिल हुआ बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण : चीनी विदेश मंत्रालय
23 July 2025 Rashifal: इस राशि के सिंगल जातकों की जीवनसाथी की तलाश होगी पूरी
अति पिछड़ा वर्ग एवं गुर्जर समाज की विभिन्न मांगों पर चर्चा के लिए मंत्री समिति की बैठक सम्पन्न