-अस्पताल स्टाफ को मरीजों के हित में समर्पित भाव से काम करने दिया निर्देश
रायपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज बुधवार की सुबह 7 बजे राजधानी रायपुर स्थित डीकेएस ( दाऊ कल्याण सिंह ) अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जायसवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उपचार और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा।
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में भर्ती बच्चों और महिला मरीजों से आत्मीयता से बात कर उनके हालचाल जाने और इलाज संबंधी जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनीं।
निरीक्षण के दौरान जायसवाल ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, दवा वितरण, चिकित्सकीय जांच, ऑपरेशन थियेटर, वार्ड व्यवस्था जैसी सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों से संवाद कर मरीजों की देखभाल में और अधिक संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कर्मचारियों को मरीजों के हित में समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
जयपुर की 298 साल पुरानी तीज सवारी का पहली बार होगा लाइव प्रसारण, 200 LED स्क्रीन से देखेगा पूरे शहर की ऐतिहासिक झलक
खेल: चौथे टेस्ट में भारत की शानदार शुरुआत और जानें किस बल्लेबाज के नाम 'मैनचेस्टर' में सबसे ज्यादा टेस्ट रन?
यह अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाबˏ
शादीशुदा लड़की को लेकर भाग गया मुस्लिम युवक, भड़के हिंदुओं ने उसकी मां-चाचियों को सरेआम नग्न कर पूरे गांव में घुमायाˏ
टेस्ला की 'धज्जियां' उड़ाने आ रही ये इलेक्ट्रिक कार, पोर्श और फरारी जैसा लुक, 500 किमी से ज्यादा रेंज