फर्रुखाबाद, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के फर्रुखाबाद जनपद में कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में sunday को एक टायर फैक्टरी में धमाके के
साथ आग लग गई. इस हादसे में चार श्रमिक झुलस गए. गंभीर अवस्था में उन्हें डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए तीन को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
मोहम्मदाबाद कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र धीरपुर चौराहा पर एक टायर फैक्टरी है.मजदूराें से पूछताछ में पता चला
है कि आज फैक्टरी में मजदूर काम कर रहे थे. इस दाैरान कुछ मजदूरों ने टैंक का ढक्कन खोला तभी तेज धमाका के साथ आग लग गई. इस आग से अखिलेश, लालू, महावीर सहित चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए. आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल डॉक्टर राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीन की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. काेतवाल ने बताया कि टायर फैक्टरी में लगी आग मामले की जांच की जा रही है.
————–
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar
You may also like

आगरमालवाः विधायक और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि के बीच हुई तीखी नौक-झौंक

काली मां की मूर्ति विसर्जित करके घर लौट रहे लोगों से भरा अनियंत्रित पिकअप वैन पुल से नीचे गिरा, 18 घायल, 2 की मौत

कथक की लय में झूमा नवोदय, रुद्र शंकर मिश्र की मनमोहक प्रस्तुति ने बांधा समा

Bhojpuri Song : माही श्रीवास्तव का 'सड़िया सड़िया' गाना मचा रहा धमाल, देखें वायरल वीडियो!

CSK और RR के बीच ट्रेड में आया नया ट्विस्ट, संजू के बदले अब जडेजा के साथ की इस स्टार ऑलराउंडर की डिमांड




