जयपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद घातक है, इससे जनस्वास्थ्य, जलवायु और जैव विविधता पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण, भंडारण और विक्रय में संलिप्त कारखानों और व्यापारियों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पंत गुरुवार को शासन सचिवालय में सिंगल यूज़ प्लास्टिक रोकथाम टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि अंतर्राज्यीय परिवहन के माध्यम से हो रही सिंगल यूज़ प्लास्टिक की आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए परिवहन एवं वाणिज्य कर विभाग समन्वित रणनीति तैयार करें। उन्होंने संबंधित विभागों से इस दिशा में गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया, विज्ञापन, विशेष लेखों, सफलता कहानियों और समाचारों के माध्यम से आमजन को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाए। इसके स्थान पर कपड़े, जूट और अन्य पर्यावरण हितैषी विकल्पों को अपनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाए जाएं।
इससे पहले बैठक में स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया। पंत ने शिक्षा विभाग को भी निर्देशित किया कि विद्यालयों में प्रार्थना सभाओं, पाठ्यक्रमों और खेल गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में इस विषय को लेकर जागरूकता उत्पन्न की जाए ताकि भावी पीढ़ी बचपन से ही पर्यावरण-संवेदनशील बने। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हितैषी उत्पादों के निर्माण में लगे लघु उद्योगों, स्वयं सहायता समूहों और गैर-सरकारी संगठनों को प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही, इन उत्पादों का अधिकाधिक उपयोग सरकारी कार्यालयों एवं आयोजनों में सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध की दिशा में नवाचारों को बढ़ावा दिया जाए तथा समय-समय पर टास्क फोर्स की बैठकें आयोजित कर कार्यों की समीक्षा की जाए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग आंनद कुमार, प्रमुख शासन सचिव उद्योग विभाग अलोक गुप्ता, शासन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग कृष्ण कुणाल, शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग डॉ. नीरज के पवन, शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग रवि जैन, अध्यक्ष राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल डॉ. रवि कुमार सुरपुर सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा