नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । थाना सेक्टर 58 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाया तथा कई बार में उनसे 2 लाख 54 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को सुशील कुमार टिक्कू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 62 के गेल अपार्टमेंट में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 14 जुलाई को उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उन्होंने उन्हें शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए कहा। उन्हें बताया गया कि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने पर उन्हें मोटा मुनाफा होगा। आरोपितों ने अपने जाल में फंसाकर अपने ग्रुप से जोड़ा तथा विभिन्न बार में उनसे रकम ट्रांसफर करवा ली। उन्हें एप पर अपनी रकम बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी।
जब उन्होंने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो उनसे टैक्स के नाम पर और रकम मांगी गई। जब उन्होंने रकम देने से इनकार किया तो आरोपितों ने उन्हें ग्रुप से बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
दिल की बीमारियों को तुरंत पहचान लेगी ये तकनीक
भारत का सर्विसेज ट्रेड सरप्लस वित्त वर्ष 26 में 205-207 अरब डॉलर रहने का अनुमान : रिपोर्ट
'उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिन्हें हमने खो दिया', बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली
मानसिक शांति के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका!
Video: अमूल बटर.. पार्ले-जी ऑमलेट.. ! शख्स ने किया अजीबोगरीब प्रयोग, वीडियो हो रहा वायरल