पानीपत, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत की एक कालोनी में बेकरी की दुकान पर काम करने वाले नौकर ने 12 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। वह लड़की के साथ पिछले चार माह से ये हरकतें करता आ रहा था। परिजनों की इस बात की जानकारी तब हुई जब आरोपी ने बच्ची के साथ की गई इन गलत हरकतों की फोटो व वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी ।
बच्ची के पिता ने आरोपी के खिलाफ चांदनी बाग थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पर छह पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह छह बच्चों का पिता है। उसकी दूसरे नंबर की बेटी छठीं कक्षा की छात्रा है और 12 साल की है। उनकी पड़ोस में ही एक बेकरी की दुकान है।
उसकी बेटी जब दुकान पर जाती थी, तो यहां काम करने वाला नौकर शहफराज उससे छेड़छाड़ करता था। उसका अक्सर पीछा करता था। दो माह पहले उसकी बेटी पार्क में बैठी थी, शहफराज उसके पास जाकर बैठ गया। किसी ने उन दोनों की वीडियो भी बना ली थी। इस वीडियो को सेहफराज ने इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया, जिसको कालोनी वासियों ने देखा, ओर इसकी जानकारी बच्ची के परिजनों को दी। जिससे युवक की हरकतों का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
लालू यादव 13वीं बार बने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष
विंध्यवासिनी मंदिर में पुजारी के पुत्र से मारपीट, नामजद मुकदमा दर्ज
पूर्व नक्सली हिस्ट्रीशीटर भून्ना मियां की गला रेत कर हत्या
श्रावणी मेला को लेकर पथ निर्माण मंत्री पहुंचे सुल्तानगंज
(पुन: अपडेट) जहाजपुर में युवक की हत्या के विरोध में तनाव, ताजिया जुलूस पर प्रशासन ने लगाई रोक