– सीवरयुक्त पानी में धान का पौधा रोप कार्यकर्ताओं ने सरकार और जिला प्रशासन को घेरा
वाराणसी,12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित संत रविदास मंदिर रोड सीर गोवर्धनपुर में सड़क पर सीवरयुक्त पानी के जलभराव के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उसमें धान का पौधा रोप अनूठे तरीके से विरोध जताया।
सीवरयुक्त पानी में बैठकर प्रतीकात्मक रूप से धान रोपने के बाद बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी, समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने बताया कि यहां पिछले वर्ष सीवर पाइप लाइन डाली गई थी और मात्र दो माह पूर्व ही पाइप लाइन बिछाने का शेष कार्य भी पूरा किया गया। अमन ने आरोप लगाया कि यह कार्य केवल कागजों पर गुणवत्ता का दावा और ज़मीन पर घोर भ्रष्टाचार का उदाहरण बनकर रह गया। परिणामस्वरूप, पानी पाइप लाइन से न बहकर करोड़ों की लागत से बनी सड़क पर बह रहा है, जिससे सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
अमन यादव ने कहा कि यह वही मार्ग है जिस पर प्रतिवर्ष संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं आकर दर्शन करते हैं और लंगर में सम्मिलित होते हैं। इसके बावजूद यहां की आम जनता हताश, निराश और परेशान है। इस मार्ग पर स्थित कई स्कूलों के बच्चे भी रोजाना गंदे पानी और बदहाल सड़कों से होकर गुजरने को मजबूर हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। इसी उपेक्षा और लापरवाही काे लेकर विरोध दर्ज कराया गया। विरोध प्रदर्शन में लाल बहादुर यादव, बाबूलाल, गुड्डू, गोलू, लूजे, चंचल सिंह, सुमित सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी भागीदारी की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
नहाने के दौरान तालाब में डूबी तीन किशोरियां, दो की मौत
चुनाव आयोग के तलब पर बुधवार दिल्ली जाएंगे पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत
पैसे के विवाद व्यवसायी नीरज का अपहरण के बाद हुई हत्या,6 गिरफ्तार
एनटीपीसी कहलगांव अस्पताल ने सर्पदंश से पीड़ित बच्ची को दिया जीवनदान
बिहार में नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण सड़कों को मिली रफ्तार, 4,822 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहन