जोहड़ से मिट्ठी उठाने से रोका तो गुस्साए आरोपी, पुलिस को दी शिकायत
हिसार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । सदर क्षेत्र के गांव डोभी के सरपंच को जान से मारने
की धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकयत के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू
कर दी है। सरपंच आजाद सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में गुरुवार को कहा कि उन्हें बुधवार
रात को सूचना मिली थी कि गांव के जोहड़ से पांच ट्रैक्टर और जेसीबी लगाकर मिट्टी निकाली
जा रही है जबकि पंचायत ने किसी को जोहड़ से मिट्टी निकालने का काम नहीं दिया। सूचना
मिलने के बाद जब वह जोहड़ पर पहुंचा तो वहां एक ट्रैक्टर खड़ा मिला। जब उन्होंने ट्रैक्टर
को सुबह तक रोकने की बात कही तो ट्रैक्टर चालक ने अपने साथियों को बुला लिया। इन लोगों
ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
सरपंच आजाद सिंह ने बालसमंद पुलिस में शिकायत दे दी है। इस शिकायत में उन्होंने
मुकेश धायल और कुछ अन्य लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस
मामले की जांच कर रही है। आजाद सिंह ने कहा कि उनके पास रात साढ़े 8 बजे एक नंबर से
फोन आया जिसमें कहा गया कि जोहड़ से कुछ लोग मिट्टी निकाल रहे हैं। जब वह मौके पर पहुंचा
तो वहां मिट्टी की भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। पांच ट्रैक्टर और जेसीबी मौके से
जा चुकी थीं। उसने मौके पर खड़े ट्रैक्टर के ड्राइवर से चाबी छीन ली।
इस पर ड्राइवर
ने फोन करके अपने साथी बुलवा लिए। इसके बाद उन लोगों ने जबरदस्ती चाबी छीन ली और धमकियां
दी। आजाद सिंह ने शिकायत में कहा है कि घटना के तुरंत बाद उसने पुलिस की डायल-112 टीम,
बालसमंद चौकी के इंचार्ज और हिसार एसपी को फोन किया मगर कहीं सुनवाई नहीं हुई। सरपंच
आजाद सिंह ने अपनी लिखित शिकायत में मुकेश धायल और अन्य लोगों के नाम लिखकर उन पर गालियां
देने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। सरपंच ने बताया कि मैंने 6 बार
पुलिस की डायल-112 हेल्पलाइन पर कॉल की। उसके 47 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी
और गृह मंत्रालय में कई बार फोन करने के बावजूद भी मदद नहीं मिली।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
महराजगंज में 33 साल पुराने मामले में दोषियों को मिली सजा
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल में, उप मुख्यमंत्री देवड़ा जबलपुर और शुक्ल शहडोल में करेंगे ध्वजारोहण
कार में बैठाकर छात्रा के कपड़े उतारता था प्रोफेसर, जबरन छूने लगा प्राइवेट पार्ट्स, यूपी पुलिस ने दिया डोज
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 16 अगस्त को आधी रात गूंजेगी बांसुरी की तान, नंद के घर होगा लाल का जन्म
मेकअप का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्गˈ से उतरी अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video