देहरादून, 27 मई . केदारनाथ धाम की यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को इस बार जाम से राहत मिल रही है. पिछले वर्षों तक जहां यात्रा मार्ग में लगने वाले जाम से श्रद्धालुओं को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता था, वहीं इस बार ऐसा कई भी नहीं देखने को मिल रहा है. जवाड़ी बाईपास से निकलकर तीर्थयात्री आसानी से सोनप्रयाग पहुंच रहे हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से जगह-जगह बनाई गई पार्किंग तीर्थयात्रियों के लिए राहत देने का काम कर रही हैं.
वर्ष 2025 की केदारनाथ यात्रा नये आयाम छूने जा रही है. मात्र 26 दिनों की यात्रा में छह लाख का आंकड़ा पार हो गया है. इस बार की यात्रा में जो सबसे ज्यादा राहत देने का काम किया है, वह केदारनाथ हाईवे ने दिया है. हाईवे पर जगह-जगह जहां जिला प्रशासन ने पार्किंगों का निर्माण किया है, वहीं हाईवे की बदहाल स्थिति को भी सुधारा गया है. हाईवे के फाटा में बीते 11 सालों से राजमार्ग काफी संकरा होने के साथ ही पहाड़ी से पत्थर गिरने का भय बना रहता था, वहीं इस समस्या का समाधान होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है. इसके अलावा कुंड से गुप्तकाशी के बीच लगने वाले लम्बे जाम से भी निजात मिल गई है. ब्यूंगगाड़, सीतापुर सहित अन्य स्थानों पर भी राजमार्ग के डेंजर प्वाइंटों को सुरक्षित किया गया है.
केदारनाथ हाईवे के जगह-जगह नासूर बने डेंजर जोन का ट्रीटमेंट किया गया है तो कई जगहों पर पार्किंगों का भी निर्माण किया गया है. यात्रा मार्ग के जगह-जगह तैनात पुलिस और यात्रा मैनजमेंट फोर्स की टीमें तीर्थयात्रियों की मदद में जुटी हुई हैं. केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्री जहां पहले हाईवे के कई स्थानों पर लगने वाले जाम और डेंजर प्वाइंटों से परेशान रहते थे, वहीं पार्किंग की सुविधा नहीं होने से भी उन्हें दिक्कतें होती है. मगर अब जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की इस समस्या का समाधान करके यात्रियों की यात्रा को आसान बना दिया है.
इन जगहों पर बनाई गई है पार्किंग
जिला प्रशासन ने रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के पुनाड़ गदेरा, तिलवाड़ा, बेलनी, अगस्त्यमुनि-देवल, गिवाणा, काकड़ागाड़, सोनप्रयाग बाजार, सोनप्रयाग शटल व गौरीकंुंड शटल में पार्किंग की सुविधा मिल रही है, जबकि स्यालसौड़, मैखण्डा में पार्किंग का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. पार्किंगों के निर्माण से देश-विदेश से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत राहत मिल रही है. जिला स्तरीय प्राधिकरण की देख-रेख में पार्किंगों का संचालन हो रहा है और इनसे अर्जित होने वाली आय को जिले के विकास में लगाया जा रहा है.
हाईवे के डेंजर जोन का सही समय पर समाधान
चारधाम यात्रा अपने पीक पर है और आये दिन मौसम भी खराब हो रहा है. बावजूद इसके केदारनाथ हाईवे पर सफर करना आसान बना हुआ है. यह सब संभव हो पाया है कि समय से केदारनाथ हाईवे पर कार्य किए जाने से. हाईवे के डंेजर जोन वाले स्थानों पर समय पर कार्य होने के साथ ही पुलों का निर्माण होने से तीर्थयात्रियों को काफी राहत मिल रही है. पहले जहां हाईवे के कुंड, फाटा, ब्यूंगगाड़, सीतापुर सहित अन्य स्थानों पर राजमार्ग संकरा होने के साथ पहाड़ी से बोल्डर और पत्थर गिरने का भय बना रहता था, वहीं अब इन डेंजर जोन स्थलों का समाधान होने से तीर्थयात्री सुरक्षित तरीके से यात्रा कर रहे हैं.
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
गुजरात के बाबासाहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय में 'युवा शक्ति, भारत की शक्ति' की गूंज
सिर्फ जीवन की परेशानियाँ नहीं ये 7 आदतें भी धीरे-धीरे खत्म कर देती हैं आत्मविश्वास, वीडियो में जानिए इनसे छुटकारा पाने के उपाय
माविया गड्ढे में चले गए हैं..राहुल गांधी नासिक आए तो उन्हें काली फांसी की सज़ा दी जाएगी- ठाकरे के नेता ने दी चेतावनी
LIVE: कैबिनेट बैठक में 5 बड़े फैसले, MSP बढ़ा, किसानों को ऋण में ब्याज पर छूट
Hunyuan Video Avatar : Tencent का हुनयुआन वीडियो-अवतार AI अब लाइव और ओपन-सोर्स