नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित वोट चोरी को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन की सभी पार्टियां 17 अगस्त से राज्य में ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगी। इसको लेकर बिहार के सासाराम में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इंडी गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की। इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को एक्स पर लिखा कि यह लड़ाई अब सड़कों पर लड़ी जाएगी। 17 अगस्त से विपक्ष के नेता राहुल गांधी और इंडी गठबंधन की पार्टियां बिहार में विशाल वोट अधिकार यात्रा शुरू करेंगी। यह यात्रा खतरनाक एसआईआर अभ्यास और वोट चोरी के खिलाफ एक जन आंदोलन का रूप लेगी। इस यात्रा को लेकर सासाराम में इंडी गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की। वेणुगोपाल ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य यात्रा की तैयारियों का आकलन करना, संगठनात्मक लामबंदी की स्थिति समझना और पूरे अभियान को लेकर सुचारू समन्वय स्थापित करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, 2+2 कितना होता है?
Supreme Court On Stray Dogs: आवारा कुत्तों की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया, सॉलिसिटर जनरल ने काटने के आंकड़े देते हुए कहा- जो लोग मटन-चिकन खाते हैं वे…
जो कभी सुपरस्टार थे आज गुमनाम हैं इन 5ˈ बॉलीवुड सितारों को अब कोई पूछता तक नहीं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
भारतीय विदेश सचिव की नेपाल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ओली के भ्रमण का एजेंडा होगा तय